Rajasthan
लक्खा और स्वाति के भजनों ने उदयपुर मेले में सबको कर दिया मंत्रमुग्ध!

Udaipur Diwali Mela: उदयपुर नगर निगम दीपावली मेले में लक्खा और स्वाति मिश्रा की भक्ति संध्या ने पूरे मेला परिसर को भक्तिमय बना दिया. राम आयेंगे और दरबार तेरा पहाड़ों में जैसे भजनों ने समां बांधा. बच्चों और युवाओं ने झूलों का खूब आनंद लिया. महाआरती के साथ गुरुवार को मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य समापन होगा.