Rajasthan
इस बाबा के दरबार में चल रहा 365 दिन भंडारा, भक्तों के लिए ये सारी व्यवस्थाएं
कई समाज सेवी संस्थाएं हैं, जो इनके रहने और खाने-पीने इत्यादि का बंदोबस्त करती है. उसमें एक व्यक्ति ऐसे हैं, जिनका नाम दाउ सिंह राजावत है. समाजसेवी दाउ सिंह राजावत मेले के दौरान ही नहीं, बल्कि 365 दिन आने वाले बाबा के भक्तों से लेकर हर गरीब और जरूरतमंदों के लिए भंडारा चालू ही रखते हैं, ताकि कोई भूखा नहीं सोए.