धौलपुर: बाबा बिशन गिरी मंदिर में भंडारे की सेवा निरंतर जारी, हर दिन 500 लोगों को मिलता है प्रसादी
धौलपुर: जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबा बिशन गिरी का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देशभर के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां हर जिले से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा के दरबार में मत्था टेकने आते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. मंदिर परिसर में भक्तों के लिए एक विशेष भंडारे की व्यवस्था की गई है, जिसे जनसहयोग से चलाया जा रहा है. इस भंडारे में हर दिन लगभग 500 लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है.
जनसहयोग से चल रहा है भंडाराबाबा बिशन गिरी मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों के लिए एक विशाल भोजनालय का निर्माण किया गया है, जहां सुबह और शाम करीब 250-250 लोग भोजन ग्रहण करते हैं. यह भंडारा 11 जनवरी 2020 से अनवरत चल रहा है. हर दिन श्रद्धालुओं को भोजन में दाल, सब्जी, रोटी, चावल और गुड़-शक्कर प्रसाद के रूप में वितरित किए जाते हैं. मंदिर में भंडारे की व्यवस्था स्थानीय भक्तों और समाजसेवियों के सहयोग से निरंतर चलती आ रही है.
विशेष अवसरों पर पक्का भोजनभंडारा समिति के अध्यक्ष और बाड़ी के समाजसेवी विजय सिंघल ने लोकल 18 को बताया कि विशेष त्योहारों और आयोजनों पर भक्तों और मंदिर में निवास कर रहे मरीजों के लिए पक्का भोजन भी तैयार किया जाता है. समिति के कई सदस्य तन-मन-धन से इस सेवा में जुटे हुए हैं. बाबा बिशन गिरी के आशीर्वाद और भक्तों के सहयोग से यह सेवा निर्बाध रूप से चलती आ रही है.
भंडारे के लिए सुविधाओं का विस्तारसमिति के अध्यक्ष विजय सिंघल ने बताया कि मंदिर प्रांगण में बैठने के लिए स्टील के फर्नीचर की व्यवस्था की गई है और खाने के हॉल का फर्श भी बनवाया गया है. भंडारे की सेवा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों को हर दिन नियमित रूप से स्वच्छ और शुद्ध भोजन दिया जा रहा है.
वर्षों से हो रहा है नि:शुल्क भोजन वितरणभंडारे में भोजन बनाने वाले हलवाई ने बताया कि वह कई वर्षों से यहां खाना बनाने का कार्य कर रहे हैं और यह भंडारा शांतिपूर्ण तरीके से निरंतर चल रहा है. सुबह और शाम मिलाकर करीब 500 लोगों को निशुल्क भोजन वितरित किया जाता है. भंडारे में आए श्रद्धालु नीतू और श्रीभगवान ने बताया कि वे कई वर्षों से बाबा विशन गिरी के दर्शन करने आ रहे हैं और यहां का भंडारा भी करीब 4 साल से लगातार चल रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह और शाम दोनों वक्त लगी रहती है और उन्हें शुद्ध, स्वच्छ प्रसाद मिलता है.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 18:05 IST