Rajasthan
Bhanwariya Kalet drama brought recognition on international platforms – हिंदी

02
जयपुर के सिकंदर खान ने वैसे तो सैकड़ों नाटकों का मंचन किया है लेकिन उनके द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक ‘भंवरिया कालेट’ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर फेमस हो चुका हैं, इस नाटक में मुख्य किरदार ‘भंवरिया’ सिकंदर खान ही निभाते हैं. जिसमें 2 भाइयों के संघर्ष की कहानी देखने को मिलती है, भंवरिया कालेट नाटक केन्या इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल-2021, एशियन यूथ थिएटर फेस्टिवल कंबोडिया 2022, वेरमा इंटरनेशनल यूथ थिएटर फेस्टिवल बुल्गारिया यूरोप-2023 में मंचित हो चुका है.