Bharat Jodo Yatra: पायलट और गहलोत समर्थकों में चल रहा नारों का कॉम्पिटशन, पढ़ें ताजा अपडेट
हाइलाइट्स
भारत जोड़ो यात्रा अपडेट
गहलोत बनाम पायलट समर्थक लगा रहे अपने-अपने नेताओं के नारे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में 14वां दिन है
जयपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के समर्थकों की नारेबाजी (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) बदस्तूर जारी है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई जगह ‘हमारा सीएम कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो’ और ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारों की गूंज सुनाई दे रही है. यह केवल दौसा ही नहीं बल्कि यात्रा के दौरान कई जगह सुनने को मिल रहा है. हालांकि इस पर किसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं. खासकर दौसा जिले में इन नारों की गूंज ज्यादा सुनाई दी है.
गुर्जर बाहुल्य दौसा जिला सचिन पायलट का क्षेत्र रहा है. उनके पिता राजेश पायलट भी इस क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे थे. हालांकि पायलट अब टोंक से विधायक हैं. लेकिन दौसा से उनका गहरा लगाव है. दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में पायलट का शक्ति प्रदर्शन का काफी चर्चित रहा. दौसा शहर के अंदर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी. दौसा पायलट गुट के मंत्री मुरारीलाल मीणा का विधानसभा क्षेत्र भी है. यहां से दो दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा निकली तो लोग सड़क से लेकर छतों तक जमे रहे. भीड़ के चलते पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता लगाना पड़ा था. यहां यात्रा के दौरान पायलट के समर्थन में कई बार नारे लगे.
पायलट और गहलोत दोनों नेताओं के लग रहे नारे
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केवल पायलट जिंदाबाद के ही नारे नहीं लग रहे हैं बल्कि गहलोत समर्थक उनके जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. कुल मिलाकर भारत जोड़ो यात्रा में नारों को लेकर गहलोत और पायलट के समर्थकों के बीच कॉम्पिटिशन चल रहा है. दौसा जिले के सिकराय विधानसभा इलाके में सिकंदरा में एक तरफ पायलट तो दूसरी तरफ गहलोत जिंदाबाज के नारे लग रहे थे. सिकंदरा कस्बे में गुर्जर-माली समाज का है बाहुल्य. पायलट गुर्जर तो गहलोत माली समाज से हैं. इससे पहले बांदीकुई में पायलट जिंदाबाद के नारे लगे थे. बांदीकुई को गुर्जर बाहुल्य इलाका माना जाता है.
आपके शहर से (जयपुर)
भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में 14वां दिन है
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में 14वां दिन है. यह यात्रा राजस्थान के 6 जिलों की 33 विधानसभा इलाकों को कवर करेगी. यात्रा आज दौसा जिले में अपना सफर पूरा कर लेगी. वह सोमवार को अलवर जिले में पहुंच जाएगी. वहां मालाखेड़ा में बड़ी सभा होगी. इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. इससे पहले राजस्थान में केवल नुक्कड़ सभाएं ही आयोजित हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Bharat Jodo Yatra, Dausa news, Jaipur news, Rahul gandhi, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 18:40 IST