Bharat-Pakistan News LIVE Updates: डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से पहले जम्मू पहुंचे BSF के DG, बड़े प्लान की तैयारी तो नहीं? | bharat pakistan news live updates operation sindoor defence minister rajnath singh jammu tour army action boycott turkey

Live now
Last Updated:May 15, 2025, 10:25 IST
Bharat-Pakistan News LIVE: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया. पड़ोसी देश के 11 एयरबेस पर भी अटैक कर उन्हें व्यापक पैमाने …और पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवादियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया.
Bharat-Pakistan News LIVE Updates: पहलगाम में निर्दोष हिन्दू पर्यटकों का नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत गहरा गया. इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने आतंकवादियों और उन्हें संरक्षण देने वालों को ऐसा सबक सिखाया कि वे इसे सालों तक याद रखेंगे. भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डों पर भी हमला किया गया है. अब पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों क इन अड्डों को दोबारा से बनाने के लिए फंड देने की तैयारी कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह जम्मू के दौरे पर जा रहे हैं. वहां वह जवानों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे.
पहलगाम आतंकी घटना के बाद 7 मई भारत के इतिहास में एक निर्णायक मोड़ लेकर आई. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया कि अब आतंकवादी हमलों पर भारत चुप नहीं बैठेगा. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के महज दो सप्ताह बाद की गई थी. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया. इनमें सवाई नाला (मुझफ्फराबाद), सय्यदना बिलाल कैंप (मुझफ्फराबाद), गुलपुर कैंप (कोटली), बरनाला कैंप (भीमबर), अब्बास कैंप (कोटली), सरजल कैंप (सियालकोट), महमूना जोया कैंप (सियालकोट), मरकज़ तैय्यबा (मुरीदके) और मरकज़ सुब्हानअल्लाह (बहावलपुर) आतंकी कैंप शामिल थे.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को इस प्रकार अंजाम दिया गया कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया जाए, जिससे किसी प्रकार के व्यापक युद्ध से बचा जा सके. रणनीतिक स्तर पर यह भारत की सैन्य नीति में एक बड़ा बदलाव था. इसका दायरा सीमित था, लेकिन करारा जवाब था. प्रसिद्ध ऑस्ट्रियाई सैन्य इतिहासकार टॉम कूपर ने भारतीय वायुसेना की इस रणनीति को ‘क्लियर कट जीत’ करार दिया है. उनके अनुसार, ‘पाकिस्तान की बौखलाहट इस बात का प्रमाण है कि भारत की योजना कितनी कारगर थी.’ उन्होंने जिक्र किया कि पाकिस्तान की ‘परमाणु धमकी’ की रणनीति असफल रही, क्योंकि भारत ने डरने की बजाय जवाबी कार्रवाई करते हुए अपनी स्थिति को और मजबूत किया और अंत में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलने के बाद संघर्ष विराम के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा.
जब लगभग पूरी दुनिया ने भारत के इस कदम का समर्थन किया, तब कुछ देश ऐसे भी थे जो पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आए. उन्हीं में से एक है तुर्की, जिसकी वजह से अब भारत में ‘बायकॉट तुर्की’ का नारा ज़ोर पकड़ रहा है. तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देकर भारत के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से अपना रुख साफ कर दिया. इसका असर भारत में तुरंत देखने को मिला. कई ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म ने तुर्की के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग पर रोक लगा दी, लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. भारतीय व्यापारियों ने भी तुर्की से आने वाले सेबों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. नतीजतन तुर्की के सेब अब बाजार से लगभग गायब हो चुके हैं.
Bharat-Pakistan News LIVE: पीएम मोदी की नकल करने लगे शाहबाज शरीफ
भारत-पाकिस्तान न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंगूर की सफलता के बाद आदमपुर एयरबेस का दौरा किया था. वहां उन्होंने जवानों को बधाई दी थी और उनका हौसला बढ़ाया था. अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीएम मोदी की नकल की है. वह आर्मी बेस पहुंचे और टैंक पर चढ़कर जवानों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उनका लटका हुआ चेहरा सबकुछ बयां कर गया.
Bharat-Pakistan News LIVE: पीएम मोदी के बयान के बाद गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान न्यूज: सूत्रों के अनुसार, नियम के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा लिखा गया यह पत्र विदेश मंत्रालय भेज दिया गया है. उन्होंने भारत से फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की है. इससे पहले, पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते हैं. बताया जा रहा है कि भारत अब तीनों नदियों के पानी का अपने लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. इस पर तुरंत काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Bharat-Pakistan News LIVE: सिंधु जल समझौते में निलंबन का उल्लेख नहीं- पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान न्यूज: पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जल संसाधन सचिव सैयद अली मुर्तजा ने बुधवार को भारत के जल संसाधन सचिव को पत्र लिखकर कहा कि सिंधु जल संधि में कहीं भी इसे निलंबित करने की बात का समर्थन नहीं है. जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा निलंबन को सही ठहराने के लिए इस्तेमाल की गई भाषा संधि में कहीं नहीं मिलती. पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल संधि अपने मूल रूप में वैध है और इसमें एकतरफा बदलाव या निलंबन का कोई नियम नहीं है.
Bharat-Pakistan News LIVE: फिर घुटनों पर आया पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान न्यूज: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘सिंधु जल संधि’ को खत्म करने से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान ने भारत से ‘सिंधु जल संधि’ को लेकर उठाए गए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. पाकिस्तान ने भावी संकट को देखते हुए भारत से मदद की गुहार लगाई है. पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से पाकिस्तान में संकट खड़ा हो जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
homenation
राजनाथ सिंह से पहले जम्मू पहुंचे BSF के DG, बड़े प्लान की तैयारी तो नहीं?