National

Bharat Pakistan Yudh News | Operation Sindoor | Asim Munir | भारत के मिसाइलों का इतना डर! आसिम मुनीर ने किया ऐसा काम, खूब थू-थू करेंगे पाकिस्तानी

Last Updated:May 12, 2025, 17:31 IST

Operation Sindoor Asim Munir News: पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर जब भारतीय मिसाइलें बरस रही थीं, तब पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने ऐसा काम किया, जिससे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.भारत के मिसाइल अटैक का ऐसा खौफ, 2 घंटे बंकर में छिपा रहा आसिम मुनीर

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर इन दिनों खौफ में हैं.

हाइलाइट्स

भारतीय मिसाइल हमलों से पाक आर्मी चीफ बंकर में छिपे.नूर ख़ान एयरबेस पर हमले से पाक सेना भयभीत.पाकिस्तानी सेना मुख्यालय शिफ्ट करने की योजना.

पाकिस्तान में भारतीय मिसाइलों के ताबड़तोड़ प्रहार के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है… अब पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को लेकर ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर खुद सारे पाकिस्तानी ही थू-थू करेंगे. दरअसल पता चला है कि भारत के खिलाफ बार-बार जहर उगलने वाले जनरल आसिम मुनीर खुद हमले के वक्त भारतीय मिसाइलों के खौफ में बिल में छिप गए थे. पता चला है कि पाकिस्तान के नूर ख़ान एयरबेस पर जब भारतीय मिसाइलों से प्रहार हो रहा था तब दो घंटे तक आसिम मुनीर को बंकर में छिपाकर रखा गया था.

दरअसल भारतीय सेना पाकिस्तान के नूर ख़ान एयरबेस पर प्रहार कर उसे तबाह कर दिया था. ये एयरबेस रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के बिल्कुल पास यानी बस 10 किलोमीटर दूर है. अगर भारतीय मिसाइल थोड़ी दूर और गिरती तो पाकिस्तानी सेना के मुख्यालत का भी काम तमाम हो जाता.

हेडक्वार्टर शिफ्ट करने की सोच रहा पाकिस्तान

भारत के मिसाइल अटैक से पाकिस्तान सेना इस कदर भयभीत हो गई कि गीदड़भभकी देने वाले अपने सेना प्रमुख तक बंकर में छिपाना पड़ गया था. अब खबर ये भी है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख के ऑपरेशनल बेस को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है, क्योंकि भारतीय मिसाइलों की जद में अब पाक आर्मी का मुख्यालय और इस्लामाबाद भी आ चुका है.

दरअसल 8 से 10 मई के बीच, भारतीय वायुसेना (IAF) के लड़ाकू विमानों ने एक समन्वित और सटीक रणनीति के तहत पाकिस्तान के 11 सैन्य एयरबेस पर हमला किया था. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस वार्ता में बताया, ‘सिर्फ 3 घंटों में 11 ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरिद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियां, सरगोधा, स्कारु, भोलेरी और जैकबाबाद शामिल हैं.’

Imagery released by an Indian firm (KAWASPACE) spotlights damage at Pakistan’s Bholari Airbase – the Indian Air Force strike appears to have severely damaged a hangar, debris visible along with structural damage, runway proximity = possible quick reaction role for the hangar (?) pic.twitter.com/YC0Dg61d8e

— Damien Symon (@detresfa_) May 11, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj