Bharatpur ACB Judge RLP Hanuman Beniwal Letter Cm High Court Judge – सांसद बेनीवाल ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, एसीबी कोर्ट के जज को बर्खास्त करने की मांग

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भरतपुर में स्थित एसीबी कोर्ट के जज द्वारा 14 वर्ष के बालक के साथ कुकर्म मामले में जोधपुर स्थित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। बेनीवाल ने पत्र में लिखा है कि जज व मामले में लिप्त अन्य कार्मिकों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।

जयपुर।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भरतपुर में स्थित एसीबी कोर्ट के जज द्वारा 14 वर्ष के बालक के साथ कुकर्म मामले में जोधपुर स्थित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। बेनीवाल ने पत्र में लिखा है कि जज व मामले में लिप्त अन्य कार्मिकों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। सांसद ने पत्र में कहा कि आमजन का भरोसा न्याय के लिए न्याय पालिका पर होता है और ऐसे में जज जैसे पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ऐसा कृत्य राज्य को शर्मसार करने वाला है।
बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि एसीबी में कार्यरत डिप्टी एसपी ने उक्त प्रकरण में जिस तरह जज व अन्य कार्मिकों को बचाने के लिए पद का दुरुपयोग किया गया है, वह भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से ऐसे पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करने की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि पूर्व में थानागाजी की दलित युवती के साथ गैंगरेप के वायरल वीडियो व आरपीएस अधिकारी हीरालाल सैनी के वायरल अश्लील वीडियो प्रकरण में जिस तरह सरकार के तंत्र में बैठे लोगों द्वारा पुलिस अधिकारियों को बचाया गया। इस प्रकार के कृत्य सिस्टम में बैठे लोगों द्वारा अंजाम दिया जाते हैं इसलिए तत्काल प्रभाव से मामले की विशेष जांच करवाने में एसीबी में कार्य डिप्टी एसपी को बर्खास्त करने की आवश्यकता है।