Rajasthan

Bharatpur administration take action against encroachment market

Last Updated:May 21, 2025, 14:49 IST

तहसीलदार और अधिशाषी अधिकारी अंकुर जैन के नेतृत्व में निकली टीम ने न सिर्फ सामान उठाया, बल्कि विरोध करने वालों को भी उठा लिया. हेकड़ी दिखाने की कोशिश करने वाले तीन दुकानदार सीधे हिरासत में चले गए.X
अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाते प्रशासन अधिकारी

हाइलाइट्स

भरतपुर में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई हुई.दुकानदारों का सामान जब्त, विरोध करने वाले हिरासत में.नागरिकों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की.

भरतपुर:- भरतपुर के बयाना कस्बे का शांत बाजार शाम अचानक किसी युद्धभूमि में बदल गया, न तो ढोल बजे और न किसी ने चेताया, सीधा धावा बोल दिया. नगरपालिका की टीम ने पुलिस के साथ गांधी चौक से सुभाष चौक तक फैले अतिक्रमण पर चली बुलडोजर जैसी सख्ती, दुकानदारों ने समझा था कि रोज की तरह आज भी बच जाएंगे. लेकिन इस बार नपा प्रशासन ने ठान रखी थी. सड़क पर रखा हर बेंच, स्टॉल, बैनर और सामान अब निजी संपत्ति नहीं, सार्वजनिक अवरोध है.

सामान के साथ उठाने लगे लोगतहसीलदार और अधिशाषी अधिकारी अंकुर जैन के नेतृत्व में निकली टीम ने न सिर्फ सामान उठाया, बल्कि विरोध करने वालों को भी उठा लिया. हेकड़ी दिखाने की कोशिश करने वाले तीन दुकानदार सीधे हिरासत में चले गए. कुछ ने बहस की, कुछ ने हाथ जोड़ लिए. लेकिन टीम की चाल में कोई कम नहीं थी. पूरे बाजार में खलबली मच गई. जहां कल तक सड़कों पर दुकानदारी थी, वहां अब ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदा कबाड़ निकल रहा था.

अब लौट आया पैदल चलने का जमानाबात सिर्फ सामान जब्त करने की नहीं थी, यह एक सख्त संदेश था कि अब सड़कें आमजन की हैं. अभियान के दौरान जहां कुछ दुकानदार टीम से उलझते नजर आए, वहीं कई अपनी दुकान बचाने की गुहार लगाते भी दिखे. लेकिन इस बार कोई रहम नहीं बरता गया. नपा की इस कार्रवाई को आम नागरिकों ने खुलकर सराहा. सालों से जाम की मार झेल रहे राहगीरों ने राहत की सांस ली. एक स्थानीय बुजुर्ग बोले कि अब तो लगता है पैदल चलने का जमाना लौट आया है.

अतिक्रमण करने वालों की खैर नहींवहीं ईओ अंकुर जैन ने दो टूक कह दिया कि यह तो बस शुरुआत है, अब हर अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का डंडा. कस्बा किसी की जागीर नहीं है. बाजार में ऐसी सख्ती पहले कभी नहीं देखी गई थी. कुछ दुकानदारों ने बाद में ये भी कहा कि अगर ये चेतावनी पहले मिलती, तो वे खुद ही सामान हटा लेते. लेकिन अब पछताने से क्या, बयाना के इस एक्शन से साफ हो गया है कि अब अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Bharatpur,Rajasthan

homerajasthan

भरतपुर में यहां चल रहा था अतिक्रमण, प्रशासन ने सीधा बोला धावा, फिर क्या हुआ?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj