Bharatpur Apamarg Herb Natural Toothbrush Benefits

Last Updated:October 11, 2025, 14:41 IST
Chirchita Plant Benefits: भरतपुर के ग्रामीण इलाकों में पाया जाने वाला औषधीय पौधा अपामार्ग दांतों की सभी समस्याओं के लिए रामबाण है. डॉ. दीक्षित के अनुसार, इसकी जड़ से दातुन करने पर दांत मजबूत, चमकदार और रोगमुक्त रहते हैं.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर: अपामार्ग से दांतों की समस्याओं का रामबाण उपाय, प्राकृतिक दातुन
भरतपुर. हमारे आसपास की प्रकृति में कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं, जिनमें औषधीय गुण भरपूर होते हैं. ये पौधे न केवल शरीर को रोगमुक्त रखते हैं, बल्कि इनके नियमित उपयोग से कई जटिल बीमारियों से भी बचा जा सकता है. भरतपुर के ग्रामीण इलाकों में एक ऐसा ही पौधा पाया जाता है, जो दांतों की समस्याओं के लिए रामबाण है. इसका नाम है अपामार्ग. इसे स्थानीय भाषा में चिरचिरा के नाम से भी जाना जाता है.
आयुर्वेदाचार्य डॉ. चंद्रप्रकाश दीक्षित, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा चिकित्सालय भरतपुर के अनुसार, अपामार्ग की जड़ दांतों की सफाई और मसूड़ों के रोगों में बेहद उपयोगी है.
“यदि इसकी जड़ को अच्छी तरह साफ करके प्रतिदिन दातुन किया जाए तो दांतों की बदबू, मसूड़ों से खून आना, दर्द और पायरिया जैसी समस्याएं पूरी तरह समाप्त हो सकती हैं.”
ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वर्षों से इस प्राकृतिक दातुन का उपयोग करते आए हैं. यह न केवल दांतों को साफ करता है, बल्कि इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं.
प्राकृतिक टूथब्रश और स्वास्थ्यवर्धक पौधाअपामार्ग का नियमित उपयोग दांतों को मजबूत, चमकदार और रोगमुक्त बनाता है. भरतपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में यह औषधीय पौधा खुले मैदानों, खेतों के किनारे और बाड़ों में आसानी से पाया जाता है.
डॉ. दीक्षित ने बताया कि अपामार्ग न केवल दांतों के लिए, बल्कि पेट की गड़बड़ी, चर्म रोग और शरीर में होने वाले छाले जैसी कई समस्याओं में भी लाभकारी है. इसके इस्तेमाल से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में भी मदद मिलती है, जिससे यह संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.
सावधानी और आयुर्वेदिक देखरेखडॉ. दीक्षित ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी जड़ी-बूटी या प्राकृतिक औषधि का उपयोग आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख और सलाह पर ही करना चाहिए, ताकि इसकी सही मात्रा और उपयोग सुनिश्चित हो सके और इसके दुष्प्रभावों से बचा जा सके.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 14:41 IST
दांतों की बदबू, खून और दर्द का रामबाण उपाय, दूर होंगी सारी समस्याएं