Rajasthan

Bharatpur Auto Fire News | Bharatpur CNG Auto Blast | Highway Auto Accident Rajasthan | Bharatpur Auto Explosion Viral | CNG Tank Blast Incident | Fire Accident Bharatpur Today | Rajasthan Highway Auto Fire | Auto Driver Escape Blast

Last Updated:November 16, 2025, 18:45 IST

Bharatpur Auto Fire News: भरतपुर में हाईवे पर खड़ा एक ऑटो अचानक आग का गोला बन गया. ड्राइवर जैसे ही उतरा, ऑटो में तेज़ लपटें उठीं और कुछ ही सेकंड में CNG टैंक जोरदार धमाके के साथ फट गया. विस्फोट इतना भीषण था कि ऑटो पूरी तरह राख हो गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ड्राइवर की रोज़ी-रोटी का सहारा पल में खत्म हो गया.

भरतपुर: बयाना-वैर स्टेट हाईवे पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया कनावर गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते इसमें लगा सीएनजी टैंक तेज धमाके के साथ फट गया देर रात हुए विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े इस घटना में बड़ी जनहानि टल गई लेकिन ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया.

घटना के समय ऑटो चालक मुनीम सिंह गुर्जर वाहन से कुछ क्षण पहले ही नीचे उतरा था और सड़क किनारे रुका था, जैसे ही वह कुछ दूरी पर गया ऑटो के अंदर से चिंगारियां उठीं और देखते ही देखते आग भड़क गई. कुछ ही मिनटों में तेज धमाके के साथ टैंक फट गया ग्रामीणों के अनुसार यदि ड्राइवर ऑटो के अंदर ही होता तो उसकी जान बचना मुश्किल था. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ऑटो राख में बदल चुका था. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों तक आवाज सुनाई दी.

चालक की जिंदगी पर भारी आर्थिक संकटड्राइवर मुनीम ने बताया कि वह रात करीब साढ़े दस बजे महवा दौसा से सवारियां छोड़कर लौट रहा था. कनावर गांव के पास उसने कुछ देर के लिए ऑटो रोका ही था कि यह हादसा हो गया उन्होंने दुख जताते हुए कहा यही ऑटो मेरी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा था अब सबकुछ खत्म हो गया. मेरे बच्चों की पढ़ाई और परिवार का खर्च इसी से चलता था मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मुनीम और उसके परिवार को संभाला ऑटो आग की लपटों में जलता देख उसके बच्चे और परिजन रो पड़े ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना सिर्फ तकनीकी खराबी नहीं बल्कि चालक की जिंदगी पर भारी आर्थिक संकट बन गई है.

ऐसे हादसों को रोका जा सकेग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि वह फिर से अपना रोजगार शुरू कर सके लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सहायता नहीं मिली तो परिवार भरण-पोषण के संकट से जूझने लगेगा फिलहाल पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है. स्थानीय लोग इस हादसे को चेतावनी मानते हुए सीएनजी वाहनों की नियमित जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

Location :

Bharatpur,Rajasthan

First Published :

November 16, 2025, 18:45 IST

homerajasthan

ड्राइवर के उतरते ही ऑटो में लगी भयानक आग, जोरदार धमाके से उड़ गया CNG टैंक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj