Rajasthan
Bharatpur case: gangster kuldeep jaghina criminal history and murder | Video: जानें कितना कुख्यात था गैंगस्टर कुलदीप जघीना, हत्या, रंगदारी जैसे थे कई मामले
जयपुरPublished: Jul 12, 2023 09:29:52 pm
Gangster Kuldeep Jaghina Murder: भरतपुर के जघीना गांव में दो गुटों के लंबे संघर्ष और जमीनों पर कब्जे के वर्चस्व के चलते बना कुख्यात, पुलिस अभिरक्षा में मारा गया गैंगस्टर कुलदीप जघीना
Gangster Kuldeep Jaghina Murder: जयपुर। भरतपुर शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में एक गांव है जघीना। यह गांव भरतपुर जिले का सबसे बड़ा व जाट बाहुल्य गांव माना जाता है। यहां दो गुट लंबे समय से जमीनों की सौदेबाजी को लेकर टकरा रहे थे। इसी संघर्ष ने कुलदीप जघीना को धीरे-धीरे एक कुख्यात गैंगस्टर बना दिया।