Rajasthan

Bharatpur Chunav Result 2024 LIVE: ब्रज की भूमि किसकी पार लगाएगी ‘नैया’? गजब है यहां का इतिहास

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर के किले लोहागढ़ को ‘अभेद्य किला’ माना जाता है. जाट राजा महाराजा सूरजमल की रियासत रहे भरतपुर में आज भी उनके वंशजों की पूरी राजनीतिक दखलअंदाजी है. 84 कोसीय ब्रज परिक्रमा का काफी हिस्सा भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के डीग, कामां और नगर से होकर गुजरता है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही इस बार अपने-अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं. बीजेपी ने यहां रामस्वरूप कोली को और कांग्रेस ने संजना जाटव को चुनाव मैदान में उतार रखा है. भरतपुर की सीट बीते 10 साल से बीजेपी के कब्जे में है. कांग्रेस यहां बदलाव करने का प्रयास कर रही है.

ब्रज भूमि भरतपुर अपने केवलादेव नेशनल पार्क के कारण भी देशभर में अलग पहचान रखता है. इस पार्क में देशी और विदेशी कई तरह के पक्षियों की प्रजातियां हैं. भरतपुर में कभी भी एक पार्टी का बहुत ज्यादा वर्चस्व नहीं रहा. यहां का मतदाता बारी-बारी बीजेपी और कांग्रेस को कसौटी पर परखता रहा है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर इस बार भी दोनों प्रमुख पार्टियों में सीधा मुकाबला है. कोली पूर्व में 2004 में जब इस सीट का नाम बयाना था तब एक बार सांसद रह चुके हैं. वहीं संजना ने हाल ही में विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन 409 वोटों से हार गईं थी.

सीएम भजनलाल का गृह जिला है भरतपुरडीग के प्रसिद्ध जल महलों वाले भरतपुर में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. देव भूमि मथुरा यहां से महज करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है. वहीं आगरा भी कोई ज्यादा दूर नहीं है. भरतपुर का काफी इलाका मेवात में भी आता है. खड़ी और ब्रज भाषा के प्रभाव वाले भरतपुर की सीट इस बार इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि सूबे के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा इसी जिले के नदबई इलाके अटारी गांव से आते हैं.

विश्वेन्द्र सिंह ने दिया था पायलट का साथभरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. वे सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. पायलट की बगावत के वक्त सिंह ने उनका साथ दिया था. इसकी एवज में उन्हें कैबिनेट मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था. यह बात दीगर है कि गहलोत-पायलट की कथित सुलह के बाद उन्हें वापस मंत्री पद से नवाजा गया था. लोकसभा चुनावों में पूरी शिद्दत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के साथ दिखाई दिए.

बीजेपी ने पिछला चुनाव 318399 मतों से जीता थाभरतपुर लोकसभा सीट पर साल 2019 के चुनाव में बीजेपी की रंजीता कोली ने कांग्रेस के अभिजीत कुमार जाटव को हराया था. रंजीता कोली ने इस चुनाव में 707992 वोट हासिल किए थे. उनका वोट शेयर 61.62 था. उनकी जीत का अंतर 318399 वोटों का था. उससे पहले इस सीट पर साल 2014 के चुनाव में बीजेपी के बहादुर सिंह कोली ने जीत दर्ज कराई थी. उन्होंने 579825 मत प्राप्त किए थे. उनका वोट शेयर 60.38 फीसदी था. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. सुरेश गुर्जर को हराया था. इस बार ऊंट किस करवट बैठेगा यह आज साफ जाएगा.

Tags: Bharatpur News, Loksabha Election 2024, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 07:41 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj