Rajasthan

Bharatpur Cricket News | Under 14 Challenger Trophy | Jaipur Cricket Tournament | Bharatpur Young Cricketers | Rajasthan Cricket Association | School Cricket India | Junior Cricket Talent | U14 Cricket Selection | Sports News Bharatpur

Last Updated:January 07, 2026, 10:31 IST

Bharatpur Cricket News: भरतपुर जिले के लिए गर्व की खबर सामने आई है. अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए जिले के तीन होनहार युवा क्रिकेटरों का चयन हुआ है. ये खिलाड़ी जयपुर में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने खेल का दम दिखाएंगे. चयन से न केवल खिलाड़ियों में उत्साह है, बल्कि जिले के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. उम्मीद है कि ये युवा प्रतिभाएं भरतपुर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करेंगी.अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी में भरतपुर के तीन सितारे जयपुर में करेंगे कमालbharatpur cricket news

भरतपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की अंडर-14 क्रिकेट टीम के चयन हेतु आयोजित की जा रही प्रतिष्ठित चैलेंजर ट्रॉफी में भरतपुर जिले के तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन होने से जिले में हर्ष का माहौल है. यह चैलेंजर ट्रॉफी 7 जनवरी से जयपुर में एक दिवसीय प्रारूप में आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रदेशभर के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है.

भरतपुर जिले से आदित्य व्यास का A टीम में अनमोल का B टीम में तथा भावेश बघेल का C टीम में चयन किया गया है. यह चयन खिलाड़ियों के पूर्व में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. सचिव ने बताया कि इस चैलेंजर ट्रॉफी के लिए पूरे राजस्थान से चयनित खिलाड़ियों को चार टीमों में विभाजित किया गया है. टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंडर-14 राजस्थान की 16 सदस्यीय अंतिम क्रिकेट टीम का गठन किया जाएगा

जो भविष्य में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी ऐसे में यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. भरतपुर जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन जिले की क्रिकेट प्रतिभा और जिला क्रिकेट संघ द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है. इससे पूर्व भी भरतपुर के कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. इन खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश, प्रेम सिंह, पंकज गोयल सहित संघ के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की

खिलाड़ी चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शनवहीं उपाध्यक्ष राजकुमार जैन एवं अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गईं और चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिले के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर भरतपुर और राजस्थान का नाम रोशन करेंगे.

About the AuthorJagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें

Location :

Bharatpur,Rajasthan

First Published :

January 07, 2026, 10:31 IST

homesports

अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी में भरतपुर के तीन सितारे जयपुर में करेंगे कमाल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj