Bharatpur Dense Fog . Road and Rail Traffic Affected

Last Updated:December 14, 2025, 10:22 IST
Bharatpur Dense Fog: भरतपुर में सीजन का पहला घना कोहरा छा गया, दृश्यता 15 मीटर से कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित. राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की गति धीमी रही और कोटा-हरिद्वार नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें देरी से चलीं. प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर वाहन चालकों से सतर्क रहने की अपील की है.
भरतपुर. भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में रविवार की सुबह सीजन का पहला घना कोहरा छा गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. सुबह होते ही शहर और ग्रामीण इलाकों में चारों ओर कोहरे की चादर फैल गई. कई स्थानों पर दृश्यता 15 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिसके कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ. वाहन चालकों को मजबूरन हेडलाइट और फॉग लैंप जलाकर बेहद धीमी गति से सफ़र करना पड़ा. मुख्य सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की रफ़्तार काफी धीमी रही और कई जगह जाम जैसे हालात बनते नजर आए.
घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी स्पष्ट रूप से देखा गया. उत्तर भारत की ओर जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. रेलवे सूत्रों के अनुसार, कोटा-पटना एक्सप्रेस लगभग एक घंटे की देरी से भरतपुर पहुँची, जबकि कोटा-हरिद्वार नंदा देवी एक्सप्रेस करीब तीन घंटे विलंब से चल रही थी. यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा और कई यात्रियों ने कोहरे के कारण असुविधा की शिकायत की.
मौसम विभाग और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने भरतपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों के लिए घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह और देर रात कोहरे का असर बना रह सकता है. जिले का न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सुबह और रात में ठिठुरन महसूस हो रही है.
बाजार और जीवन पर असर
बदलते मौसम का असर स्थानीय बाजारों पर भी दिखाई देने लगा है. ठंड बढ़ते ही गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ गई है. मूंगफली, रेवड़ी, गजक और तिल से बने उत्पादों की बिक्री तेज हो गई है. ऊनी कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. लोग स्वेटर, जैकेट, शॉल और कंबल खरीदते नजर आए.
सुरक्षा और चेतावनी
प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और वाहन की गति नियंत्रित रखें. मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
December 14, 2025, 10:22 IST
homerajasthan
भरतपुर में पहली बार घना कोहरा: सड़क और रेल यातायात प्रभावित, ऑरेंज अलर्ट जारी



