Bharatpur Diwali Vehicle Decoration Market 2025

Last Updated:October 19, 2025, 08:51 IST
Diwali 2025: भरतपुर का अनोखा दीपावली बाजार ट्रक, ट्रैक्टर और कारों की सजावट का केंद्र बन गया है. वाहन मालिक अपने साधनों को लक्ष्मी का प्रतीक मानकर रंग-बिरंगी लाइटें, झंडियां और स्टीकर लगवाते हैं. दीपावली से पहले इस बाजार की रौनक और उमंग देखने लायक होती है, जहाँ बिक्री दोगुनी हो जाती है.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर: राजस्थान का भरतपुर शहर सिर्फ अपने ऐतिहासिक किलों और केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए ही नहीं, बल्कि दीपावली के मौके पर अपनी अनूठी परंपराओं के लिए भी जाना जाता है. भरतपुर की गलियों और बाजारों में दीपावली के मौके पर रंग-बिरंगी लाइटें और सजावटी सामान देखने लायक होते हैं, लेकिन इस शहर का वाहन सजावट बाजार बाकियों से बिल्कुल अलग है.
भरतपुर में, दीपावली पर लोग न सिर्फ अपने घरों की सफाई और साज-सज्जा पर ध्यान देते हैं, बल्कि अपने वाहन (Vehicles) को भी उसी तरह सजाते हैं.
आस्था का केंद्र: यहाँ ट्रक, ट्रैक्टर, बस और कार मालिक विशेष रूप से अपने वाहनों को सजाने आते हैं. इन वाहनों को वे अपनी आजीविका और समृद्धि का साधन मानते हैं, और इसलिए लक्ष्मी का प्रतीक मानकर सजाना शुभ और धन-समृद्धि लाने वाला माना जाता है.
सजावट का सामान: बाजारों में दुकानों पर रंग-बिरंगी एलईडी लाइटें, चमकीली झंडियां, फैंसी शीशे, डिजाइनर पट्टियां और आकर्षक स्टीकर विशेष रूप से उपलब्ध होते हैं.
बाजार की भीड़ और व्यापार की रौनक
दीपावली से ठीक पहले, यह बाजार व्यवसायिक गतिविधियों का केंद्र बन जाता है.
दोगुनी बिक्री: स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दीपावली से पहले उनकी बिक्री दोगुनी हो जाती है. यह समय उनके लिए साल भर की सबसे अच्छी कमाई का होता है.
खरीदारी का जुनून: ट्रक और ट्रैक्टर मालिक अपने भारी वाहनों पर नई चमक लाने के लिए डिजाइनर पट्टियां और रंगीन लाइटें खरीदते हैं. वहीं, कार और दोपहिया वाहन मालिक आकर्षक स्टीकर, झालर और छोटी झंडियों से अपने वाहन को खास फेस्टिव लुक देते हैं.
देर रात की चहलकदमी: यह बाजार देर रात तक गुलजार रहता है और यहाँ की रौनक और उमंग त्योहार की उत्साह को और बढ़ा देती है.
स्थानीय परंपरा और संस्कृति का प्रतीक
भरतपुर का यह वाहन सजावट बाजार सिर्फ व्यापार का केंद्र नहीं है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा का भी एक जीवंत प्रतीक बन गया है.
वाहन पूजन: दीपावली और गोवर्धन पूजा के मौके पर यहां वाहन पूजन की भी परंपरा है, और वाहन को सजाने का काम उसी पूजा की तैयारी का एक अहम हिस्सा होता है.
अनूठी पहचान: यहाँ हर साल दीपावली से पहले वाहन प्रेमी दूर-दूर से अपने वाहनों को नई पहचान देने आते हैं. बाजार की रौनक, रोशनी और उमंग यह दिखाती है कि भरतपुर में त्योहार सिर्फ घरों और मंदिरों में नहीं, बल्कि सड़कों और आजीविका के साधनों पर भी पूरी शान से मनाया जाता है. यह परंपरा कर्म और लक्ष्मी के संगम का सुंदर उदाहरण है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 08:51 IST
Diwali 2025: ट्रक, ट्रैक्टर और कार, दीपावली पर सजाए जाते वाहन…