Bharatpur Heat Wave: गर्मी में बच्चों की हिफाजत के लिए एडवाइजरी जारी, लू और डिहाइड्रेशन से बचाएगा ये उपाय, भरतपुर चिकित्सा विभाग की पहल

Last Updated:April 25, 2025, 15:34 IST
Bharatpur Heat Wave: भरतपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. डॉ. गौरव कपूर ने बच्चों की सुरक्षा के लिए पानी, टोपी, हल्के कपड़े और वेंटिलेशन की सलाह दी है.
गर्मी में स्कूल जाने वाले बच्चे रहे ये सावधानी
हाइलाइट्स
भरतपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरूबच्चों को पानी, टोपी, हल्के कपड़े पहनाने की सलाहगर्मी में बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाएं
भरतपुर. भरतपुर जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है और दोपहर के समय लू चलने लगी है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस मौसम में खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को गर्मी और लू से बचाने के लिए परिजनों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने इस विषय पर जागरूक करते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई जरूरी सुझाव दिए हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान डॉ.कपूर ने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजते समय एक पानी की बोतल जरूर दें और उन्हें बार-बार पानी पीने के लिए प्रेरित करें ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो उन्होंने यह भी कहा कि पानी अत्यधिक ठंडा नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे सर्द-गर्म की समस्या हो सकती है. बच्चों को गीला तौलिया या रूमाल साथ दें जिसे वे गर्दन पर रख सकें. इससे शरीर को राहत मिलेगी उन्होंने परिजनों से आग्रह किया कि बच्चों के बैग में टोपी या छाता रखना न भूलें.
ताकि धूप से हो सके बचावअगर बच्चा किसी शारीरिक गतिविधि में हिस्सा लेता है तो उसके बैग में ग्लूकोज का पैकेट या नींबू पानी की छोटी बोतल रखें. जिससे वह ऊर्जावान बना रहे डॉ. कपूर ने बताया कि गर्मी में बच्चों को ढ़ीले और हल्के रंग के सूती कपड़े पहनाना चाहिए. जिससे शरीर को पर्याप्त हवा मिल सके और चकत्तों जैसी समस्याओं से बचा जा सकें. कार से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए कार में उचित वेंटिलेशन जरूरी है.
नहीं आने दें डिहाइड्रेशन जैसी स्थिति क्योंकि एसी बंद होने के बाद कार में घुटन होने लगती है. बच्चों को अधिक देर तक धूप में खेलने या व्यायाम करने से बचाएं, व्यायाम करने वाले बच्चों को हल्का वर्कआउट करने की सलाह दें और बीच-बीच में ब्रेक लेने को कहें ताकि डिहाइड्रेशन और चक्कर आने जैसी समस्याएं न हों. अगर बच्चा अत्यधिक पसीना बहा रहा हो प्यास लग रही हो, उल्टी, सिरदर्द या थकावट महसूस कर रहा हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. किसी भी गंभीर स्थिति में 05644-223660 पर संपर्क कर नजदीकी अस्पताल ले जाएं
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 15:34 IST
homerajasthan
गर्मी में बच्चों की करें विशेष हिफाजत, चिकित्सा विभाग की एडवाइजरी जारी