आप भी देख रहे हैं क्रिप्टो करेंसी से अमीर बनने का सपना? पाली में शख्स को लगा 6 लाख का चूना

Last Updated:April 25, 2025, 18:33 IST
crypto currency scams: लोगों को आसानी से अमीर बनने का ख्वाब दिखाकर कई बार लोगों के साथ ऐसा फ्रॉड किया जाता है कि जब तक वो शातिर ठगों की चाल को समझ पाते हैं तब तक उनकी सारी जमापूंजी लुट चुकी होती है. इसके बाद लो…और पढ़ें
क्रिप्टो करंसी के नाम पर धोखाधड़ी
पाली: आसान तरीके से ज्यादा पैसा कमाने के लालच में कई बार लोग बड़ा धोखा खा जाते हैं और अपनी जीवन भर की कमाई लुटा बैठते हैं. बहुत से लोग जानकारी और शिक्षा की कमी के कारण ठगे जाते हैं. ये ठग इतने शातिर होते हैं कि समय-समय पर ठगी करने के अलग-अलग तरीके खोजते रहते हैं. जब तक लोगों को इनके फ्रॉड करने के तरीके के बारे में जानकारी मिलती है तब तक ये दूसरे तरीके से ठगी शुरू कर देते हैं. इस बीच क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के नाम लोगों को चूना लगाया जा रहा है. राजस्थान के पाली में एक शख्स से 6 लाख रुपये से अधिक ठग लिए गए. हम आपको इस पूरे स्कैम के बारे में जानकारी देंगे. इससे आप ऐसे स्कैम से सावधान रहेंगे.
इस समय लोगों को क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रूपए कमाने का झांसा दिया जा रहा है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई ऑफर आता है तो सचेत हो जाइए नहीं तो आपका अकाउंट एक झटके में खाली हो सकता है. राजस्थान के पाली में क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 6 लाख 37 हजार रुपए की ठगी करने का मामल सामने आया है. पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है. आरोप लगाया गया है कि उसके परिचित लोगों ने ही उसे क्रिस्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया लेकिन, अब न तो उसकी मूल रकम दे रहे हैं और न ही मुनाफा. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इसमेंआरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
अच्छे मुनाफे के लालच में खो दी जमापूंजीपाली जिले के रानी थाने के थानाधिकारी पन्नालाल की मानें तो रानी थाने के नाडोल के रावल अरट गली रहने वाले 34 साल के इरफान पठान ने रिपोर्ट दी. उन्होंने रिपोर्ट में बताया गया कि नाडोल के खारडा रोड पर रहने वाले उसके परिचित ललित प्रजापत ने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया और जुलाई 2020 से अगस्त 2020 तक उसने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के नाम पर उनसे 6 लाख 37 हजार रुपए ले लिए.
चार साल से न दिया मुनाफा न दे मूल राशिचार साल से ज्यादा समय बीत गए और अब तक आरोपियों ने न तो उसे मुनाफा दिया और न ही मूल रकम वापस लौटाई. इसे लेकर कई बार उनसे रुपए मांगे गए लेकिन, वह उल्टा उसे ही धमकाने लगे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, धोखाधड़ी का यह पहला मामला नहीं है. इसके अलावा भी लोगों को अलग-अलग स्कैम के जरिए शातिर लोग ठगते रहे हैं.
First Published :
April 25, 2025, 18:33 IST
homerajasthan
क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट करना है पैसा, पाली में शख्स को लगा 6 लाख का चूना



