Bharatpur Mini Tractor Innovation | Mini Tractor Innovation | Bharatpur Inventor Lucky | Jugaad Engineering India | Scrap Vehicle Creation

Last Updated:November 03, 2025, 12:32 IST
Bharatpur Mini Tractor Innovation: भरतपुर के लक्की ने कबाड़ और पुरानी बाइक के पार्ट्स से एक मिनी ट्रैक्टर तैयार कर सबको चौंका दिया. यह ट्रैक्टर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है. गांव में यह इनोवेशन चर्चा का विषय बन गया है. लक्की का कहना है कि वह भविष्य में इसका बेहतर मॉडल बनाना चाहता है.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर: भरतपुर के सारस चौराहा निवासी 9वीं कक्षा के छात्र धनंजय चौधरी लकी ने अपनी अनोखी प्रतिभा से सबका ध्यान खींच लिया है. लकी ने कबाड़ और बाइक के पुराने पुर्जों की मदद से एक ऐसा मिनी ट्रैक्टर तैयार किया है. जो न सिर्फ देखने में आकर्षक है. बल्कि सड़क पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ भी सकता है. यह ट्रैक्टर लकी की मेहनत लगन और रचनात्मक सोच का नायाब उदाहरण बन गया है. जब यह ट्रैक्टर भरतपुर की सड़कों पर दौड़ता है. तो लोग इसे देखने के लिए रुक जाते हैं.
धनंजय ने लोकल 18 को बताया कि इस ट्रैक्टर को तैयार करने में करीब तीन महीने का समय और लगभग 60 हजार रुपये का खर्च आया उन्होंने अपने घर के पास से कबाड़ का सामान और पुरानी बाइक के इंजन-पार्ट्स इकट्ठे किए और खुद ही डिजाइन बनाकर इस मिनी ट्रैक्टर को तैयार किया ट्रैक्टर में गियर, ब्रेक, लाइट और हॉर्न जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इसकी खास बात यह है कि यह 10 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. जो किसी छोटे वाहन से कम नहीं है.
मिनी जेसीबी और ट्रैक्टर के छोटे मॉडल बनाएधनंजय ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मशीनों और उनके ढांचे को समझने का शौक रहा है. वे अक्सर बाइक और साइकिल के पुर्जों से कुछ नया बनाने की कोशिश करते रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने मिनी जेसीबी और ट्रैक्टर के छोटे मॉडल बनाए थे. यहीं नहीं उन्होंने नगर निगम द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में वैक्यूम क्लीनर बनाकर पहला स्थान भी हासिल किया था धनंजय का सपना है कि वो बड़ा होकर इंजीनियर बनें और अपने इस हुनर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं.
कम उम्र में लकी ने जो कर दिखायाजब धनंजय अपने मिनी ट्रैक्टर को सड़कों पर लेकर निकलते हैं. तो लोग रुककर उसे देखने लगते हैं. बच्चे और बड़े सभी उनके इस जुगाड़ की तारीफ किए बिना नहीं रहते स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में लकी ने जो कर दिखाया है. वह भरतपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा है. उनके इस नवाचार ने यह साबित कर दिया है कि अगर जुनून और मेहनत हो तो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 12:30 IST
homerajasthan
ये तो उड़ता है! भरतपुर के लक्की का देसी जुगाड़! कबाड़ से बनाया मिनी ट्रैक्टर



