Bharatpur Mirchi Bada | Winter Special Snacks Bharatpur | 20 Rupees Mirchi Bada | Street Food Bharatpur | Rajasthan Food News | Spicy Mirchi Bada

Last Updated:November 21, 2025, 15:53 IST
Bharatpur Mirchi Bada: भरतपुर में सर्दियों का मज़ा बढ़ा रहा है सिर्फ 20 रुपए में मिलने वाला गरमागरम मिर्ची बड़ा. स्थानीय दुकानें सुबह से ही भीड़ से भरी रहती हैं, क्योंकि लोग इस खास स्वाद का आनंद लेने जुट रहे हैं. ताज़ी मिर्च, मसालों की भराई और कुरकुरे बैटर के कारण यह मिर्ची बड़ा शहर में लोगों की पहली पसंद बन गया है.
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही भरतपुर शहर में कई चीजों की रौनक बढ़ जाती है, लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा जिस स्वाद की चर्चा होती है, वह है गरमागरम मिर्ची बड़ा जैसे-जैसे ठंड अपने रंग दिखाती है. तड़तड़ाते हुए मिर्ची बड़े लोगों को अपनी ओर खींच लेते हैं. भरतपुर में सर्दियों के मौसम में मिर्ची बड़ा सिर्फ एक नाश्ता नहीं बल्कि लोगों की पहली पसंद बन जाता है.

मिर्ची बड़े का असली मज़ा ठंड के मौसम में ही आता है. बाहर से कुरकुरा अंदर से मुलायम और मसालेदार इस बड़े को खाने का स्वाद कुछ ऐसा होता है कि एक बार जिसने खा लिया वह दोबारा ज़रूर लौटता है. इसे बनाने में बड़ी-सी मोटी हरी मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें भरकर मसाले डाले जाते हैं, फिर बेसन का घोल लगाकर इसे गर्म तेल में सुनहरा होने तक तला जाता है.

तले हुए मिर्ची बड़े पर ऊपर से डाली जाने वाली चटनी और गर्मागर्म मसाला इसमें और भी जान डाल देता है. भरतपुर शहर के कई इलाकों जैसे सर्कुलर रोड कोतवाली बाजार और बस स्टैंड के आसपास सुबह और शाम के समय मिर्ची बड़ा खूब बिकता है. ऑफिस जाने वाले लोग बाजार घूमने वाले परिवार या स्कूल-कॉलेज के युवा हर किसी के लिए यह एक पसंदीदा और आसान स्नैक है.
Add as Preferred Source on Google

क्योंकि ठंडी हवाओं के बीच गरमागरम मिर्ची बड़ा खाने का मज़ा अलग ही होता है. मिर्ची बड़े का एक और कारण जिससे यह इतनी लोकप्रियता हासिल करता है. वह है, इसकी कीमत लगभग 20 रुपए प्रति पीस में मिलने वाला यह स्वाद हर बजट में फिट बैठता है. यही वजह है.कि लोग इसे बिना सोचे-समझे खरीद लेते हैं.

कम कीमत बेहतरीन स्वाद और सर्दियों का मौसम इन तीनों का मेल मिर्ची बड़े को भरतपुर का सर्दियों का सबसे खास और लोकप्रिय स्नैक बना देता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो सर्दियों में भरतपुर के स्वाद की पहचान बन चुका मिर्ची बड़ा सिर्फ एक व्यंजन नहीं बल्कि इस शहर की ठंड भरी शामों और लोगों का हिस्सा है.हर साल ठंड शुरू होते ही मिर्ची बड़े की खुशबू बाजारों में फैल जाती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 21, 2025, 15:53 IST
homelifestyle
भरतपुर में 20 रुपए वाला गरमागरम मिर्ची बड़ा हुआ सुपरहिट! सर्दियों में रहती भीड



