Bharatpur News: अतराम सागर तालाब का बुरा हाल, 300 साल पहले हुआ था निर्माण
रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. ऐतिहासिक तालाबों के संरक्षण के लिए भले ही लाख दावे किए जाएं, लेकिन हकीकत इसके विपरीत ही है. जिले के अधिकतर ऐतिहासिक तालाब सरकार और प्रशासन की अनदेखी के शिकार है. एक ऐसा ही तालाब है हलैना (Halaina) कस्बे में स्थित अतराम सागर (Atram Sagar) जिसकी स्थित बदरंग है. इसका निर्माण महाराजा सूरजमल के चाचा अतराम सिंह ने करवाया था.
इस तालाब से कुछ ही दूरी पर राजा रानी का महल था. रानी एक सुरंग नुमा रास्ते के सहारे से यहां स्नान करने आती थी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों को इसकी दुर्दशा के बारे में अवगत कराया है. लेकिन किसी ने भी इसके संरक्षण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया. यही वजह है कि यह देखरेख के अभाव में इस ऐतिहासिक तालाब की स्थिति बदरंग है.
आपके शहर से (भरतपुर)
310 साल पहले हुआ था इस तालाब का निर्माण
समाजसेवी खेमचंद लवानिया ने बताया कि हलैना कस्बे में इस तालाब और महलों का निर्माण महाराजा सूरजमल के चाचा ठाकुर अतराम सिंह ने 310 साल पहले करवाया था. ठाकुर अतराम सिंह हलैना के जागीरदार थे. इसलिए उनको हलैना कस्बे से अधिक लगाव था. उन्होंने तालाब के चारों कोनों पर बड़ी-बड़ी छतरी बनवाई और इसके चारों ओर इमली के साथ कदम के पेड़ लगवाए थे.
लोगों की पूजा पाठ के लिए मंदिर और मस्जिद का भी निर्माण करवाया था. उस समय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था. वहीं लोगों ने बताया कि 1980 के समय गांव में जब कोई विशाल भंडारा होता था तो उसके पकवान के लिए इसी तालाब के पानी का उपयोग किया जाता था.
यह तालाब है गुमशुदगी के आगोश में
प्राचीन तालाब सरकार और प्रशासनिक उदासीनता के कारण बदतर हालत में है. इसकी दशा सुधारने के लिए कोई प्रयास न होने से तालाब की दशा दयनीय बनी हुई है. इसके चारों कोनों पर लगी चार में से तीन छतरीया टूटने के साथ-साथ चारों ओर लगे पेड़ भी सूखकर नष्ट हो चुके हैं.
कस्बे का गंदा पानी तालाब में जाता
कस्बे का गंदा पानी इस तालाब में मिल जाने से प्रदूषित हो चुका है. इसके संरक्षण को लेकर सरकार के जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है. लेकिन उन्होंने इसके विकास को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया.
अगर सरकार और प्रशासन के द्वारा इस तालाब का उद्धार करके उसे विकसित किया जाये तो न केवल शहर के एक बड़े क्षेत्र को पानी मिल सकता है बल्कि विकास किया जाए तो यह पर्यटन के लिहाज से भी एक आकर्षक स्थल सिद्घ हो सकता है. लेकिन यह तालाब गुमशुदगी की आगोश में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 16:06 IST