Entertainment
शादी हुई और बदल गए जज्बात, गृहस्थी संभालने में इन 7 हसीनाओं का करियर हुआ बर्बाद, नहीं तो कहलातीं सुपरस्टार

01

मुंबईः आप कुछ ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में जानते होंगे, जिन्हें करियर में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने शादी कर ली और फिर विदेश जाकर सेटल हो गईं या फिर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. लेकिन, इंडस्ट्री में कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें झोली भर-भर के काम मिला. करियर में पहचान भी मिली और सफलता भी, लेकिन इसके बाद भी इन्होंने अपने करियर के ऊपर अपने परिवार को महत्व दिया, वरना आज ये इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार कहलातीं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शादी के बाद अपने करियर से ज्यादा परिवार को महत्व दिया और इस चक्कर में धीरे-धीरे कर करियर के मामले में पिछड़ने लगीं.