Bharatpur News: सागर तीर्थ में 108 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ, अध्यात्म, भक्ति और राष्ट्र कल्याण का संगम

Last Updated:April 10, 2025, 12:54 IST
Bharatpur News: भरतपुर के बॉर्डर पर डांग इलाके की पावन तपोभूमि सागर तीर्थ इन दिनों आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक भक्ति से सराबोर है. यहां 108 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है.यह दिव्य यज्ञ …और पढ़ेंX
108 कुंडीय महायज्ञ
भरतपुर के बॉर्डर पर डांग इलाके की पावन तपोभूमि सागर तीर्थ इन दिनों आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक भक्ति से सराबोर है. यहां 108 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है.यह दिव्य यज्ञ ब्रह्मलीन संत गोमती दास जी महाराज की तपोस्थली पर हो रहा है. जो वर्षों से आध्यात्मिक साधना और धार्मिक जागृति का केंद्र रही है. महायज्ञ का आयोजन राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के पीठाधीश्वर और नवलपुरा महाकाल आश्रम के संस्थापक संत रुद्रनाथ महाकाल महाराज के नेतृत्व में किया जा रहा है.
इस शुभ आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं, बल्कि राष्ट्र कल्याण, जन-कल्याण, सुख-शांति और समृद्धि की कामना के साथ-साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण और प्रसार का संकल्प भी है.महायज्ञ में प्रतिदिन वेद मंत्रों की गूंज के बीच आहुतियां अर्पित की जा रही हैं.यजमान पूरे श्रद्धा भाव से यज्ञ में सहभागी बनकर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रहे हैं.आयोजन को सफल बनाने में भक्तों की टीमें पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ लगी हुई हैं.
108 कुंडीय महायज्ञयज्ञशाला में प्रतिदिन प्रात और सायं धार्मिक अनुष्ठानों, प्रवचनों और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. भजन की सुरलहरियां भक्तों के मन को भक्तिरस में डुबो देती हैं. संत रुद्रनाथ महाकाल महाराज के सारगर्भित प्रवचन श्रद्धालुओं को धर्म सेवा और आत्मबोध का मार्ग दिखा रहे हैं.108 कुंडीय महायज्ञ पूर्ण होने के बाद में विशाल भंडारे का आयोजन भी यहां किया जा रहा है.
सनातन संस्कृति के प्रगतिआस पास के क्षेत्र से श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां का वातावरण श्रद्धा भक्ति और अध्यात्म से परिपूर्ण हो गया है. सागर तीर्थ में चल रहा यह विष्णु महायज्ञ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा आत्मिक शांति और सांस्कृतिक चेतना का स्रोत बन गया है.इस महायज्ञ से न केवल सनातन परंपराओं को बल मिल रहा है. बल्कि समाज में एक नई आध्यात्मिक जागरूकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश भी फैल रहा है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 12:54 IST
homedharm
सागर तीर्थ में 108 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ, अध्यात्म, भक्ति राष्ट्र कल्याण