Bharatpur News : जानलेवा हमले में BJP नेता ऋषभ बंसल की मौत, गुस्साए व्यापारियों ने बंद किए बाजार, जानें सबकुछ

Last Updated:April 12, 2025, 13:54 IST
Bharatpur News :भरतपुर में बीजेपी नेता ऋषभ बंसल पर छह दिन पहले किए गए जानलेवा हमले के बाद आज उनकी इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई. इससे गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेश च…और पढ़ें
बीजेपी नेता ऋषभ बंसल पर बीते 6 अप्रैल को हमला किया गया था.
हाइलाइट्स
बीजेपी नेता ऋषभ बंसल की हमले में मौत.गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद किए.मुख्य आरोपी नरेश चौधरी गिरफ्तार.
दीपक पुरी.
भरतपुर. सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में बीजेपी नेता ऋषभ बंसल पर किए गए जानलेवा हमले में मौत हो गई. ऋषभ बंसल बीजेपी के मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष थे. उन पर बीते 6 अप्रैल को सुबह हमला किया गया था. उसके बाद उनका जयपुर में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई. बंसल की मौत की सूचना मिलते ही व्यापारी गुस्सा गए. उन्होंने बाजार बंद कर दिए हैं. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. बंसल का भरतपुर में सर्राफा का व्यापार है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार भतरपुर निवासी ऋषभ बंसल (40) भतीजे ने 7 अप्रैल को थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके भाई गौरव बंसल ने पुरोहित मोहल्ला में प्रीति नाम की महिला से एक मकान खरीदा था. 6 अप्रैल सुबह करीब 7 बजे ऋषभ बंसल, उनके भतीजे गौरव बंसल, सौरभ बंसल और कुछ अन्य लोग मकान की सफाई कर रहे थे. उस समय ऋषभ बंसल के दोस्त और नगर निगम पार्षद नरेश बंसल भी वहां मौजूद थे.
आरोपी घर में घुस आए और हमला कर दियाउसी समय अचानक नरेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, गप्पू चौधरी, विकास चौधरी और गीता चौधरी लाठी, सरिया तथा डंडे लेकर घर में घुस आए. उन्होंने ऋषभ और उनके परिवार से कहा कि तुम्हारी इस मकान को खरीदने की हिम्मत कैसे हुई? ऋषभ बंसल ने कहा कि हमने मकान प्रीति नाम की महिला से खरीदा है. आप लोग हमसे क्यों झगड़ा कर रहे हो. इस पर वे सभी नाराज हो गए और मारपीट शुरू कर दी.
तीसरी मंजिल से पत्थर फेंककर मारा गया थाइसी बीच नरेश चौधरी ने तीसरी मंजिल से ऋषभ बंसल के ऊपर पत्थर फेंका. इससे ऋषभ के सिर में गंभीर चोट आई. वहीं उनकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई. नीरज चौधरी ने भी सभी पर सरिया से हमला कर दिया. हमले के बाद वे सभी फरार हो गए. ऋषभ बंसल को गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में उनका सीके बिरला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया थाशनिवार को सुबह 7 बजे इलाज के दौरान बंसल की मौत हो गई. ऋषभ बंसल के शव का पोस्टमार्टम जयपुर में ही करवाया जाएगा. कोतवाली थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. जिस मकान में यह वारदात हुई थी उसे सीज कर दिया गया है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 13:54 IST
homerajasthan
भरतपुर में जानलेवा हमले में BJP नेता ऋषभ बंसल की मौत, जाने क्या हुआ था?