Bharatpur News: अन्नदाता की मेहनत पर फिरा पानी बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग तीन बीघा फसल जलकर हुई राख

Last Updated:March 31, 2025, 13:10 IST
किसान ने लोकल 18 को बताया कि खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे निकली चिंगारी ने फसल को अपनी चपेट में ले लिया तेज हवाओं के कारण आग ने बहुत जल्द विकराल रूप ले लिया देखते ही देखते गेहू…और पढ़ेंX
खेत में लगी आग को बुझाती दमकल
नदबई तहसील के गांव मई में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई यह घटना गांव के किसान पुष्कर सिंह और विजय सिंह के खेतों में हुई जहां तीन बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों की महीनों की मेहनत कुछ ही मिनटों में नष्ट हो गई. ग्रामीणों और दमकल विभाग के प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
किसान ने लोकल 18 को बताया कि खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे निकली चिंगारी ने फसल को अपनी चपेट में ले लिया तेज हवाओं के कारण आग ने बहुत जल्द विकराल रूप ले लिया देखते ही देखते गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी. इससे आसपास के खेतों में भी आग फैलने का खतरा बढ़ गया था. आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तुरंत फसल के पास पहुंचकर मिट्टी और पानी डालने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग और फैलने लगी.
शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आगआग को काबू करने के लिए किसानों ने अपने स्तर पर पूरी कोशिश की. लेकिन वे असफल रहे इसके बाद दमकल विभाग को सूचित करना पड़ा जिससे आग पर काबू पाना संभव हो सका नदबई नगर पालिका की दमकल घटनास्थल पर पहुंची और टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया हालांकि तब तक तीन बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई आग और अधिक फैल सकती थी जिससे आसपास के खेत भी नष्ट हो सकते थे.
तीन बीघा गेहूं की फसल नष्टइस आगजनी के कारण गांव के किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. किसानो कि तीन बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई. फसल की बर्बादी से उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है. उनके लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.किसानों का कहना है. इस तरह के हादसों से बचने के लिए बिजली विभाग को अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर ध्यान देना चाहिए.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 13:10 IST
homerajasthan
अन्नदाता की मेहनत पर फिरा पानी बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग