Bharatpur News: संजना जाटव को मिला ऐसा बॉडीगार्ड, देखते ही खुशी से झूमी, अब सांसद पत्नी जहां-जहां, कॉन्स्टेबल पति वहां-वहां…

भारत में एक पत्नी को उसके पति के साथ सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. खासकर अगर बीवी ज्यादातर बाहर रहती है तो. पति के साथ पत्नी अपनी किसी भी परेशानी को आसानी स शेयर कर पाती है. ऐसे में अब राजस्थान के भरतपुर से सांसद संजना जाटव खुद को काफी सुरक्षित महसूस करेंगी. सांसद के पति, जो सिपाही हैं, अब उनके निजी सुरक्षा अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं. यानी अब संजना जाटव जहां भी जाएंगी, उनके साथ उनके पति भी मौजूद रहेंगे.
संजना जाटव के पति कप्तान सिंह भरतपुर में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उन्होंने खुद ही एक महीने पहले संजना जाटव की सुरक्षा के लिए अनुमति मांगी थी. अब पुलिस विभाग की तरफ से उन्हें मंजूरी मिल गई है. यानी अब सांसद जहां भी जाएंगी, उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उनके पति के कंधे पर ही होगी. इस खबर के बाद सांसद और उनके पति ने भी ख़ुशी जताई है.
दिया ऐसा रिएक्शनपुलिस विभाग द्वारा अपने पति को ही निजी सुरक्षा अधिकारी बनाए जाने की खबर पर सांसद संजना जाटव ने कहा कि उनके पति उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. ऐसे में अब काम के दौरान भी वो उनके साथ ही रहेंगे. इससे उनका हौसला बढ़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि सांसद बनने के बाद दोनों के बीच कुछ नहीं बदला है. सिर्फ काम का बोझ बढ़ा है. लेकिन अब पति का साथ उन्हें सहारा देगा. वहीं पति कप्तान सिंह ने कहा कि अपनी पत्नी की सुरक्षा करने में उन्हें काफी अच्छा महसूस होगा. वो अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे.
ससुर भी हैं राजनीति मेंआपको बता दें कि इस बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में भरतपुर से संजना जाटव को उतारा था. लोगों का प्यार और विश्वास जीतकर संजना ने जीत हासिल की. संजना जाटव ने अट्ठारह साल की उम्र में कप्तान सिंह से शादी की थी. उनके ससुर भी राजनीति में है. उन्हीं के जरिये संजना जाटव की पॉलिटिक्स में एंट्री हुई थी. उन्होंने वार्ड का चुनाव जीतने के बाद 2013 में कठूमर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन इसमें हार गई थीं. लेकिन इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की.
Tags: Bharatpur News, Member of parliament, Rajasthan news, Trending news
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 13:06 IST