Bharatpur News : डीग में सनसनी… शिष्य ने ही उठा लिया गुरु पर हथियार, खून से सनी चादरें!

Last Updated:November 06, 2025, 18:16 IST
Bharatpur News : डीग के जवाहर वाटिका स्थित हनुमान मंदिर में शिष्य ने महंत गुलाब दास पर धारदार हथियार से हमला किया, घायल महंत अस्पताल में भर्ती, आरोपी शिष्य पुलिस हिरासत में है.
ख़बरें फटाफट

डीग. भरतपुर जिले के डीग कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब एक शिष्य ने अपने ही गुरु पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना जवाहर वाटिका स्थित हनुमान मंदिर परिसर की है, जहां मंदिर के महंत गुलाब दास अपने कक्ष में आराम कर रहे थे. तभी अचानक उनके शिष्य ने उन पर वार कर दिया. हमले में महंत गुलाब दास के गले और पैरों पर गहरी चोटें आई हैं. घटना के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई और आसपास के लोगों ने किसी तरह घायल महंत को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार, महंत गुलाब दास दोपहर मंदिर परिसर में आराम कर रहे थे. उसी दौरान उनका शिष्य अचानक अंदर पहुंचा और किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले की आवाज सुनकर मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महंत लहूलुहान अवस्था में पड़े हैं. लोगों ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी शिष्य को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया, जहां उससे पूछताछ जारी है.
गुरु-शिष्य के बीच चल रहा था विवादडीग थाना पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गुरु और शिष्य के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला किस वजह से किया गया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल घायल महंत गुलाब दास की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. वहीं आरोपी शिष्य से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है.
इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौलइस घटना के बाद इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है. मंदिर आने वाले श्रद्धालु इस बात से स्तब्ध हैं कि जिस शिष्य को गुरु ने आश्रय और मार्गदर्शन दिया, उसी ने उनकी जान लेने की कोशिश कर डाली. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि इस हमले के पीछे की असली वजह का जल्द खुलासा किया जा सके.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 18:16 IST
homerajasthan
डीग में सनसनी… शिष्य ने ही उठा लिया गुरु पर हथियार, खून से सनी चादरें!



