Bharatpur News: गेहूं के खेतों में लगी आग से 4 किसानों की मेहनत जलकर खाक, बिजली लाइन की चिंगारी बनी हादसे की वजह

Last Updated:April 12, 2025, 08:37 IST
Bharatpur News: भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के जघीना गांव में एक भीषण अग्निकांड में चार किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यह हादसा दोपहर के वक्त उस समय हुआ. जब खेतों के ऊपर से गुजर रह…और पढ़ेंX
गेहूं के खेतों में लगी आग
भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के जघीना गांव में एक भीषण अग्निकांड में चार किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यह हादसा दोपहर के वक्त उस समय हुआ. जब खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन में अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई. लाइन में हुए फॉल्ट से निकली चिंगारी सीधे गेहूं के खेत में जा गिरी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेतों में कुछ किसान काम कर रहे थे. जिन्होंने तुरंत आसपास के लोगों और खेत मालिकों को सूचना दी गांव के लोग मौके पर पहुंचे. अपनी ओर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि काबू पाना मुश्किल हो गया तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
लगभग 5 लाख रुपये का नुकसानइस हादसे में किसानों शिवराम, पदम सिंह, वनय सिंह और कृष्ण कुमार की खड़ी फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई चारों किसानों को मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. किसान सदमे में हैं.क्योंकि कई महीनों की मेहनत एक चिंगारी में स्वाहा हो गई घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अगर बिजली विभाग समय रहते लाइन की मरम्मत करता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो शायद यह बड़ा नुकसान टाला जा सकता था ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है.कि बिजली लाइनों की नियमित जांच की जाए और जिन खेतों के ऊपर से हाई टेंशन लाइनें गुजरती हैं.वहां विशेष सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाए साथ ही किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की गई है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 08:37 IST
homerajasthan
गेहूं के खेतों में लगी आग से 4 किसानों की मेहनत जलकर खाक, जानें वजह