पेट्रोल पंप विवाद में आरएएस छोटू लाल शर्मा निलंबित

Last Updated:October 23, 2025, 23:10 IST
भीलवाड़ा जिले में आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच विवाद गंभीर रूप ले लिया है. सीएनजी पंप पर कर्मचारियों को थप्पड़ मारने के मामले में शर्मा को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. यह घटना प्रशासनिक अधिकारियों के आचरण पर सवाल खड़े करती है. सरकार ने अनुशासन और गरिमा को सर्वोपरि बताते हुए कहा है कि किसी भी अधिकारी के अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शर्मा को जयपुर मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
भीलवाड़ा जिले में आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा को राज्य सरकार ने किया निलंबित
भीलवाड़ा. जिले में आरएएस अधिकारी और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद अब बड़ा रूप ले चुका है. सीएनजी पंप पर कर्मचारियों को थप्पड़ मारने वाले आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शासन ने सख्त रुख अपनाया. संयुक्त शासन सचिव ने इस संबंध में निलंबन का आदेश जारी करते हुए शर्मा को जयपुर मुख्यालय पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं.
घटना भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप की है. बताया गया कि आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा और पंप कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि शर्मा ने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. कर्मचारी ने भी पलटकर आरएएस अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
वीडियो सामने आते ही मचा हड़कंप, सरकार ने की सख्त कार्रवाईजैसे ही वीडियो वायरल हुआ, प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया. लोगों ने एक आरएएस अधिकारी के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की और कार्रवाई की मांग उठाई. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि अधिकारी ने पहले पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारा, जिसके जवाब में कर्मचारी ने भी हाथ उठा दिया. मामला बढ़ने पर स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की, वहीं सरकार ने भी इसकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट मांगी.
शर्मा पहले भी विवादों में रहे, आचरण पर उठे सवालराज्य सरकार ने मामले की समीक्षा करने के बाद छोटू लाल शर्मा को निलंबित करने का निर्णय लिया. आदेश जारी होने के बाद उन्हें जयपुर में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. यह पहला मौका नहीं है जब शर्मा विवादों में आए हों. इससे पहले भी वे अपने कार्यकाल के दौरान कई बार अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.
सरकार ने कहा, अनुशासन और गरिमा सर्वोपरिइस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों के आचरण पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आम लोग अब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि प्रशासनिक सेवा में अनुशासन और गरिमा सर्वोपरि है, और किसी भी अधिकारी के अनुचित आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
October 23, 2025, 23:10 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा के पेट्रोल पंप विवाद में आरएएस छोटू लाल शर्मा निलंबित



