Bharatpur News: राजस्थान का यह IPS अधिकारी साइबर ठगों के लिए बना काल, अब मिलेगा गृह मंत्री दक्षता पदक

Last Updated:November 12, 2025, 10:56 IST
Bharatpur News: भरतपुर के लिए गौरव का क्षण है. आईपीएस पंकज यादव को वर्ष 2025 के गृहमंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है. देशभर के केवल 13 अधिकारियों में शामिल पंकज यादव को यह सम्मान एक जटिल साइबर फ्रॉड केस की बेहतरीन जांच के लिए मिला है. उन्होंने डिजिटल साक्ष्यों के जरिये अपराधियों तक पहुंच बनाकर तकनीकी दक्षता और प्रोफेशनल निपुणता का शानदार प्रदर्शन किया. भरतपुर पुलिस और राजस्थान को गर्व का अवसर मिला है.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर के लिए गर्व का क्षण है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2025 के लिए गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा की है. जिसमें आईपीएस सह भरतपुर के सीओ सिटी पंकज यादव का नाम शामिल किया गया है. देशभर से चुने गए केवल 13 पुलिस अधिकारियों में से एक पंकज यादव ने यह सम्मान पाकर राजस्थान पुलिस और भरतपुर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें साइबर अपराध की उत्कृष्ट जांच के लिए प्रदान किया जा रहा है.
पंकज यादव ने कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज एक जटिल साइबर फ्रॉड मामले की जांच के दौरान अपनी दक्षता और तकनीकी समझ का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने तकनीकी साक्ष्यों का गहराई से विश्लेषण करते हुए डिजिटल ट्रेल्स के माध्यम से आरोपियों तक पहुंच बनाई और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह मामला न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर भी चर्चा का विषय बना था.
युवा आईएएस को मिला गृहमंत्री दक्षता पदक
आईपीएस पंकज यादव अपनी सूझबूझ तेज जांच कौशल और टेक्नोलॉजी की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं. उनकी इस उपलब्धि से न केवल भरतपुर पुलिस बल्कि संपूर्ण राजस्थान पुलिस बल को गौरव की अनुभूति हुई है. वे यह सम्मान प्राप्त करने वाले देश के सबसे युवा आईपीएस अधिकारियों में भी शामिल हैं, जो उनके समर्पण और मेहनत को दर्शाता है. पंकज यादव ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए बेहद गर्व की बात है और यह पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है.
साइबर अपराधों से निपटने के लिए अपडेट रहना जरूरी
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए निरंतर अपडेट रहना और तकनीकी साधनों का सटीक उपयोग आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है. भरतपुर के नागरिकों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है. शहरवासियों ने कहा कि आईपीएस यादव की मेहनत और ईमानदार छवि ने जिले की पुलिस को एक नई पहचान दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला यह पदक उन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने जांच के क्षेत्र में असाधारण दक्षता, ईमानदारी और पेशेवर निपुणता का परिचय दिया हो. पंकज यादव का चयन इस बात का प्रमाण है कि भरतपुर पुलिस अब आधुनिक जांच प्रणाली में तेजी से आगे बढ़ रही है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 10:56 IST
homerajasthan
साइबर अपराधियों के काल है यह IPS अधिकारी, अब मिलेगा गृह मंत्रालय से सम्मान



