Bharatpur News: अपनी अद्भुत नक्काशी के लिए जाना जाता है ये स्थान, मुगल सम्राट अकबर यहां फरमाते थे आराम
भरतपुर: भरतपुर में बनी यह ऐतिहासिक छतरी अपनी अद्भुत डिजाइन और शिल्पकला के लिए जानी जाती है.यह छतरी न केवल वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है. बल्कि भरतपुर की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को भी दर्शाती है. यह छतरी पत्थरों पर की गई बारीक नक्काशी और अलंकृत डिजाइनों के लिए मशहूर है. इस छतरी का निर्माण मुगल सम्राट अकबर के द्वारा किया गया था जो भरतपुर के बयाना मे आज भी मौजूद है.
स्थानीय निवासी देवी सिंह ने लोकल 18 को बताया की इस छतरी के गुंबद,स्तंभ,और आधार के डिजाइनों में पारंपरिक नक्काशी की कला की गहरी छाप है.छतरी के हर कोण पर बारीक कलात्मक कारीगरी देखी जा सकती है. इस छतरी मे फूलों, बेल और ज्यामितीय आकृतियों की नक्काशी प्रमुख है. यह छतरी अपने आप में काफी अद्भुत और काफी आकर्षित का केंद्र है क्योंकि इसकी डिजाइन काफी अद्भुत और सुन्दर है.
आरामगाह के नाम से है इसकी पहचानस्थानीय निवासी देवी सिंह बताया कि इस छतरी की एक खास विशेषता यह है.कि यह छतरी दूर से दिखाई देने पर चारों तरफ से एक जैसी दिखाई देती है.लेकिन जैसे ही इस छतरी के पास आती है. तो इसकी चारों तरफ की जालियों की बनावट डिजाइन अलग-अलग भिन्न दिखाई देती है. इस छतरी को मुगल सम्राट अकबर की लिए बनवाया गया था जहां पर वह फतेहपुर सीकरी से आकर बयान में शिकार खेला करते इस दौरान उनके आराम के लिए इस छतरी का निर्माण कराया गया आरामगाह के नाम से जाना जाता है.
वास्तुकला देखने के लोग दूर-दूर से आते है लोगयह छतरी भरतपुर के बयाना में बनी हुई है. जिसे देखने के लिए पर्यटकों और आसपास के राहगीर आते रहते हैं. इस छतरी में लोग गर्मियों के टाइम मे आराम भी करते हैं. और अपना समय व्यतीत करते हैं. क्योंकि इस छतरी की जालियों से आने वाली शीतल और ठंडी हवा हर किसी के मन को भाती है.सयह छतरी लोगो के लिये एक आकर्षण का केंद्र है. जहां वे इसकी वास्तुकला को निहारने और इसके ऐतिहासिक महत्व को समझते है.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 15:18 IST