Bharatpur News: श्रीरथ यात्रा मेले में कुश्ती दंगल बना आकर्षण का केंद्र, महिला पहलवानों ने भी दिखाया दम

Last Updated:April 10, 2025, 12:42 IST
Bharatpur News: इस दंगल में महिला पहलवानों की भागीदारी भी चर्चा का विषय रही फिरोजाबाद की सलोनी ने आगरा की पूजा को हराकर ₹11000 की इनामी कुश्ती अपने नाम की वहीं मुख्य आकर्षण रही ₹1 लाख की गुर्ज कुश्ती जो फतेहाबा…और पढ़ेंX
दंगल मे कुश्ती का प्रदर्शन करते पहलवान
डीग कस्बे के श्रीरथ यात्रा मेले मे आयोजित कुश्ती दंगल ने ग्रामीणों और खेलप्रेमियों को खासा आकर्षित किया अलवर रोड स्थित मैदान में हुए इस दंगल में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे कई राज्यों से आए पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया. दंगल की शुरुआत जूनियर वर्ग की कुश्तियों से हुई. जहां युवा पहलवानों ने अपने हुनर और ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
इस विशेष मौके पर राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पहलवानों की हौसलाफजाई की आयोजन से पहले दोनों मंत्रियों का पारंपरिक साफा पहनाकर स्वागत किया गया. सभा को संबोधित करते हुए संजय शर्मा ने कहा कि कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है. ऐसे आयोजन समाज में एकताभाईचारे और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं.
इनामी राशि 51000 रुपएनगरपालिका चेयरमैन रामावतार मित्तल और पूरी मेला समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और इस आयोजन को ग्रामीण जीवन की आत्मा बताया अपने संबोधन में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने बताया कि फाइनल मुकाबले की इनामी राशि ₹51000 से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है. जिससे प्रतिभागी पहलवानों का उत्साह और बढ़ेगा उन्होंने मंत्री शर्मा के आगमन पर आभार जताया है. इस तरह के आयोजन खेलों के प्रति युवाओं की रुचि को जाग्रत करते हैं.
पहलवानों ने किया दंगल में मुकाबलाइस दंगल में महिला पहलवानों की भागीदारी भी चर्चा का विषय रही फिरोजाबाद की सलोनी ने आगरा की पूजा को हराकर ₹11000 की इनामी कुश्ती अपने नाम की वहीं मुख्य आकर्षण रही ₹1 लाख की गुर्ज कुश्ती जो फतेहाबाद के शेरा और नोएडा के कलुआ के बीच रोमांचक अंदाज में लड़ी गई थी. जो बराबरी पर जाकर छूटी कुल मिलाकर इस दंगल ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया और खेलों के जरिए ग्रामीण संस्कृति को फिर से जीवंत करने का संदेश दिया.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 12:42 IST
homerajasthan
श्रीरथ यात्रा मेले में कुश्ती बना आकर्षण का केंद्र,पहलवानों ने भी दिखाया दम