Bharatpur Robbery News | Nadbai Sarrafa Shop Theft | Gold Silver Robbery | CCTV Footage Bharatpur | Rajasthan Crime Update | Late Night Robbery

Last Updated:October 27, 2025, 09:46 IST
Bharatpur Nadbai Sarrafa Shop Theft: भरतपुर के नदबई कस्बे में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. नगर तिराहे स्थित सर्राफ़ा व्यापारी की दुकान से चोरों ने देर रात शटर तोड़कर करीब 15 से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ख़बरें फटाफट
रिपोर्ट: दीपक पुरी
भरतपुर: भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है. नगर तिराहे पर स्थित एक सर्राफ़ा व्यापारी की दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने देर रात लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए. घटना के बाद पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 2 बजे की है, जब नदबई कस्बे का पूरा बाजार सुनसान था. दो चोर बाइक से आए और कुछ ही मिनटों में सर्राफ़ा दुकान का शटर तोड़ डाला. इसके बाद उन्होंने अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया. चोरों ने करीब 15 से 20 लाख रुपये मूल्य का माल चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैदघटना की पूरी तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि दो नकाबपोश चोर चोरी की योजना बनाकर आए थे. उन्होंने बड़ी ही सफाई से कुछ ही मिनटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुआ खुलासा? सुबह व्यापारी ने खोला दुकान का शटरघटना का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह दुकान मालिक अपनी दुकान पर पहुंचा. उसने देखा कि शटर टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है. तत्काल उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एफएसएल टीम को बुलाया और फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूत जुटाए.
पुलिस जांच में जुटीपुलिस अब नदबई कस्बे के आस-पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि चोरों के भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि चोरों को दुकान के भीतर के नक्शे और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी पहले से थी, जिससे आशंका है कि यह किसी अंदरूनी जानकारी वाले व्यक्ति की मदद से किया गया अपराध हो सकता है.
पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांगघटना के बाद नदबई कस्बे के व्यापारियों में दहशत फैल गई है. व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और रात में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए.
प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनाभरतपुर का यह सर्राफ़ा चोरी का मामला स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. पुलिस ने चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेजी से जारी है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 27, 2025, 09:46 IST
homerajasthan
आंखे खुली रही…फिर भी हो गई चोरी, देर रात चोरों का तांडव



