Rajasthan
भरतपुर की छात्रा ने MSC के Physics में पाया 94%, गोल्ड मेडल से हुईं सम्मानित

संगम चौधरी ने लोकल18 को बताया कि उनकी इस सफलता का श्रेय वो अपने परिवार में पढ़े-लिखे योग्य सदस्यों को देना चाहते हैं. उन्होंने मुझे पढ़ाई के प्रति प्रेरणा दी और प्रेरित किया. अगर मनुष्य को आगे सफलता पानी है, तो उसे मेहनत करना पड़ेगा.