Bharatpur Students Training | Girls Career Training Bharatpur | On Job Training India| IT Training for Girls | Tourism Training Bharatpur | Women Empowerment Education

Last Updated:December 29, 2025, 10:23 IST
Bharatpur Students Training: भरतपुर की छात्राएं अब क्लासरूम की पढ़ाई को करियर से जोड़ रही हैं. आईटी और टूरिज्म सेक्टर में मिल रही ऑन जॉब ट्रेनिंग से उन्हें वास्तविक कार्य अनुभव मिल रहा है. इससे न केवल तकनीकी और व्यावसायिक कौशल विकसित हो रहा है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है. यह पहल छात्राओं को रोजगार के बेहतर अवसर दिलाने के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम साबित हो रही है.
भरतपुर: भरतपुर में स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर और रोजगार के लिए तैयार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है.राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बयाना के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं को आईटी एवं टूरिज्म सेक्टर में 10 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग और इंटर्नशिप कराई जा रही है. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव देना और उन्हें रोजगारोन्मुखी कौशल से जोड़ना है.
आईटी विषय से जुड़ी छात्राओं को कंप्यूटर सेंटर के साथ-साथ निजी प्रिंटिंग और एडवरटाइजिंग एजेंसी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.यहां छात्राएं कंप्यूटर संचालन, टाइपिंग, डेटा एंट्री, डिजिटल कार्यप्रणाली, प्रिंटिंग तकनीक, डिजाइनिंग और आधुनिक तकनीकी उपकरणों के उपयोग की जानकारी प्राप्त कर रही हैं.प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें कार्यालयीन कार्यशैली, समय प्रबंधन और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं से भी अवगत कराया जा रहा है.जिससे छात्राएं भविष्य में आईटी सेक्टर में आत्मविश्वास के साथ कार्य कर सकें
छात्राओं को रेस्टोरेंट में ऑन जॉब ट्रेनिंगवहीं टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी विषय की छात्राओं को रेस्टोरेंट में ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जा रही है.यहां छात्राओं को आतिथ्य सत्कार, ग्राहक सेवा, ऑर्डर प्रबंधन, रेस्टोरेंट संचालन, साफ-सफाई के मानक, व्यवहारिक संवाद और पर्यटन से जुड़े विभिन्न कार्यों का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जा रहा है.इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राएं हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की वास्तविक कार्यप्रणाली को समझ रही हैं.जो भविष्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में सहायक होगी विद्यालय प्रशासन और व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों का कहना है.
रोजगार या स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा सकती हैंइस तरह की ऑन जॉब ट्रेनिंग से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है.और वे पढ़ाई के बाद सीधे रोजगार या स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा सकती हैं. यह कार्यक्रम खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है.क्योंकि उन्हें अपने ही क्षेत्र में प्रशिक्षण का अवसर मिल रहा है.इसका मुख्य लक्ष्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आईटी व टूरिज्म जैसे उभरते क्षेत्रों में बेहतर करियर विकल्प उपलब्ध कराना है.इस पहल से न केवल छात्राओं के कौशल में वृद्धि होगी बल्कि वे भविष्य में समाज और परिवार के आर्थिक सशक्तिकरण में भी अहम भूमिका निभा सकेंगी
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
December 29, 2025, 10:23 IST
homerajasthan
स्किल से सफलता तक: भरतपुर की बेटियां ऑन जॉब ट्रेनिंग से बना रहीं मजबूत करियर



