Bharatpur Top School : पढ़ाई में नंबर वन और बजट में भी आसान, सालाना फीस सिर्फ ₹20-30 हजार

Last Updated:October 16, 2025, 13:46 IST
Bharatpur Top School : Local 18 की खास सीरीज में आज हम भरतपुर के टॉप स्कूल्स की बात कर रहे हैं. ये स्कूल न सिर्फ पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं, बल्कि मिडिल क्लास परिवारों के बजट में भी फिट बैठते हैं. सुरक्षा, खेल, गार्डन और को-करीकुलर एक्टिविटीज के साथ ये स्कूल बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हैं.
Local 18 की खास सीरीज आपके शहर के बेस्ट स्कूल्स के तहत आज हम बात कर रहे हैं. भरतपुर के उन चुनिंदा स्कूलों की जो न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं. बल्कि आम परिवारों के बजट में भी आसानी से फिट बैठते हैं. यहां की स्कूल फीस सालाना सिर्फ ₹20,000 से ₹30,000 के बीच है. जिससे मिडिल क्लास परिवार भी अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिला सकते हैं.
जिसमें सबसे पहला नाम आता है. ए.के.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल का, भरतपुर का यह स्कूल जिले के टॉप स्कूलों में शुमार है. हर साल यहां के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शानदार नतीजे लाते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ को-करीकुलर एक्टिविटीज पर भी यहां खास ध्यान दिया जाता है. साथ ही खेल कूद और सुन्दर गार्डन की भी यहां सुविधा मौजूद है. यह स्कूल लक्ष्मण मंदिर के पास मौजूद है.
इसके बाद नाम आता है, विवेकानंद पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय का, यह करीब दो दशकों से अधिक पुराना है. यह विद्यालय अपने अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है. इस स्कूल से पढ़े कई विद्यार्थी आज सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की प्रतिष्ठित नौकरियों में कार्यरत हैं. यह बच्चों को हर अनुशासन और खेल कूद की भी सुविधा दी जाती है.
इसके बाद नाम आता है सुरजीत बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर की बेटियों के लिए यह स्कूल शिक्षा और सुरक्षा दोनों का संगम है. यहां छात्राओं को न सिर्फ उच्च शिक्षा दी जाती है. बल्कि आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता के गुण भी सिखाए जाते हैं. इस विद्यालय की छात्राएं जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं. यह स्कूल पाई बाग के पास स्थित है.
फिर आता है ज्ञान गंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय यह स्कूल अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है. यहां छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष फोकस किया जाता है. यहां पर खेलने के लिए गार्डन और बस सुविधा भी मौजूद है. इस स्कूल के पड़े हुए बच्चे तेज और एक्टिव रहते हुए शिक्षित भी है. यह स्कूल सरकूलर रोड के पास स्थित है.
अंतरिक्ष एकेडमी अंतरिक्ष एकेडमी छात्रों को शिक्षा के साथ करियर प्लानिंग से भी जोड़ती है. यहां पर खेलने के लिए गार्डन और बस सुविधा भी मौजूद है. यह पर विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी शिक्षकों की गाइडेंस मिलती है. भरतपुर के ये सभी स्कूल शहर के टॉप स्कूलों में गिने जाते हैं. यहां मिडिल क्लास से लेकर हाई क्लास परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं. इन स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड 24 घंटे मौजूद रहते हैं.
First Published :
October 16, 2025, 13:46 IST
homerajasthan
Bharatpur के टॉप स्कूल, पढ़ाई में बेस्ट और फीस सिर्फ ₹20-30 हजार सालाना