भरतपुर की सर्दियों का स्वाद: मटरुआ समोसा और मच्छर पकोड़े | Bharatpur Winter Street Food Special

Last Updated:December 07, 2025, 16:05 IST
भरतपुर की गलियों में सर्दियों में मटरुआ समोसा, मच्छर पकोड़े और ठंडाई जैसे खास देसी व्यंजन लोगों को लुभाते हैं. ये व्यंजन क्रिस्पी टेक्सचर और मसालेदार स्वाद के लिए जाने जाते हैं. स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही इन पारंपरिक स्वादों का आनंद उठाते हैं. यह स्ट्रीट फूड सर्दियों में भरतपुर की संस्कृति और स्वाद का मुख्य आकर्षण बन जाता है.

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही भरतपुर की गलियाँ ख़ास पकवानों की ख़ुशबू से महक उठती हैं. तापमान गिरते ही यहाँ के बाज़ारों, चौकों और ठेलों पर ऐसी कई पारंपरिक और देसी व्यंजन मिलने लगते हैं, जो ख़ास तौर पर ठंड के दिनों में ही लोगों की पहली पसंद बनते हैं. भरतपुर का सर्दियों का स्वाद न सिर्फ़ स्थानीय लोगों को लुभाता है, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी अपनी ओर खींच लेता है.

सबसे पहले बात मटरुआ के समोसों की—भरतपुर में इन समोसों की अलग ही पहचान है. ताज़ी हरी मटर, हल्के मसाले और खस्ता परत से बने मटरुआ के समोसे सर्दियों में हर किसी का दिल जीत लेते हैं. सुबह-सुबह जब सड़क किनारे कढ़ाई में समोसे तले जाते हैं, तो उनकी ख़ुशबू दूर तक लोगों को आकर्षित कर लेती है. स्थानीय लोग बताते हैं कि ठंड में गरमागरम मटरुआ समोसे का स्वाद और कहीं और नहीं मिलता.

इसके बाद चर्चा होती है मच्छर के पकौड़ों की, जो भरतपुर की ख़ास और अनोखी पहचान माने जाते हैं. नाम भले ही चौंकाने वाला हो, लेकिन स्वाद इतना लाजवाब कि खाने वाले बार-बार लौटकर आते हैं. बेसन में लिपटी पतली कुरकुरी परत और अंदर नरम पकौड़े ठंडी शामों में लोगों की पहली पसंद बन जाते हैं. ये पकौड़े सर्दियों के दिनों में लगभग हर किसी को पसंद होते हैं.
Add as Preferred Source on Google

इसके बाद आती है भरतपुर की प्रसिद्ध छोटी कचौड़ी, जो इस मौसम की सबसे बड़ी ख़ासियत है. छोटे आकार की खस्ता और मसालेदार इन कचौड़ियों को आमतौर पर गरम आलू की सब्ज़ी या हरी चटनी के साथ परोसा जाता है. सुबह का नाश्ता हो या शाम की भूख, छोटी कचौड़ी हर समय लोगों की पसंद बनी रहती है, जो भरतपुर के लोगों की पहली पसंद मानी जाती है.

इसके बाद आते हैं, सर्दियों में ब्रेड पकौड़ों की भी भरतपुर में ख़ूब माँग रहती है. ब्रेड में आलू भरकर तैयार किए गए ये गरमागरम पकौड़े सभी की फ़ेवरेट लिस्ट में शामिल हैं. ठंड की सुबह में चाय के साथ ब्रेड पकौड़ा खाने का मज़ा ही कुछ और है. कुल मिलाकर भरतपुर की सर्दियाँ सिर्फ़ मौसम का ही नहीं बल्कि स्वाद का भी त्योहार बन जाती हैं. शहर की हर गली, हर बाज़ार में कुछ न कुछ ऐसा ख़ास मिलता है जो ठंड में खाने का आनंद दोगुना कर देता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 07, 2025, 09:25 IST
homelifestyle
मटरुआ समोसा, मच्छर पकोड़े, सर्दियों में भरतपुर के स्ट्रीट फूड के पर्यटक…


