Tips and Tricks : नींबू का छिलका फेंकने से पहले जानें इसके कमाल के इस्तेमाल, पहले कभी नहीं अपनाएं होंगे ये नुस्खे

Last Updated:October 12, 2025, 17:03 IST
Tips and Tricks : अक्सर नींबू का रस निकालने के बाद उसके छिलके को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं, जबकि यह छोटा-सा छिलका कई घरेलू कामों में बड़े काम का साबित हो सकता है. चाहे बात हो बर्तनों की सफाई की, सिंक या फ्रिज की दुर्गंध दूर करने की, या फिर चींटियों-मच्छरों को भगाने की नींबू का छिलका एक सस्ता, असरदार और पूरी तरह प्राकृतिक समाधान है. यह न केवल आपके घर को ताजगी से भर देगा, बल्कि केमिकल वाले महंगे उत्पादों की ज़रूरत भी खत्म कर देगा.
अक्सर हम नींबू का रस निकालने के बाद उसके छिलके को कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन यही छिलका घर की कई छोटी-बड़ी जरूरतों में काम आ सकता है. नींबू का छिलका न केवल सुगंधित होता है, बल्कि इसमें मौजूद प्राकृतिक एसिड सफाई, चमक और खुशबू देने में बेहद उपयोगी साबित होता है. अगर आपके स्टील या पीतल के बर्तन अपनी चमक खो चुके हैं, तो नींबू का छिलका आपके लिए एक बेहतरीन जुगाड़ साबित हो सकता है. इस्तेमाल किए गए छिलके को बर्तनों पर रगड़ें और फिर पानी से धो लें. इससे बर्तनों पर जमी चिकनाई और दाग-धब्बे हट जाएंगे, और बर्तन नए जैसे चमकने लगेंगे.
अगर घर में चींटियां या मच्छर परेशान कर रहे हों, तो नींबू के छिलकों को उन जगहों पर रख दें, जहाँ से ये आते हैं. छिलकों की तेज़ सुगंध इन्हें वहाँ टिकने नहीं देती, यह तरीका पूरी तरह प्राकृतिक है और इसमें किसी केमिकल के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ती.
नींबू के छिलके का उपयोग आप हाथों की दुर्गंध मिटाने के लिए भी कर सकते हैं, खाना बनाते समय प्याज या लहसुन काटने के बाद हाथों पर नींबू का छिलका रगड़ें और पानी से धो लें. बदबू तुरंत दूर हो जाएगी, यानी अब से नींबू का छिलका कचरे में नहीं जाएगा, बल्कि आपकी रोजमर्रा की जरूरतों में एक बिल्कुल देसी और असरदार जुगाड़ की तरह काम आएगा.
First Published :
October 12, 2025, 17:03 IST
homerajasthan
नींबू के छिलके के घरेलू उपयोग, सफाई और खुशबू के लिए असरदार तरीके अपनाएं