Rajasthan
भरतपुर की मिर्च बनी किसानों की नई कमाई का जरिया, इस वजह जयपुर, दिल्ली और आगरा की मंडियों में बढ़ी डिमांड

उन्नत खेती से भरतपुर के किसान मालामाल! हाई-क्वालिटी मिर्च की हर जगह डिमांड
एग्रीकल्चर न्यूज: भरतपुर जिले में मिर्च की खेती किसानों के लिए बड़ी आमदनी का साधन बनती जा रही है. यहां की मिर्च का तीखापन, चमकीला लाल रंग और स्टोरेज क्षमता इसे खास बनाते हैं. व्यापारी इसे उच्च गुणवत्ता वाली मानकर अच्छे दाम दे रहे हैं.बढ़ती मांग, तकनीकी खेती और बेहतर बाजार मूल्य के चलते भरतपुर के किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं, जिससे जिले में मिर्च उत्पादन का दायरा लगातार बढ़ रहा है.अपने तीखेपन और चमकदार लाल रंग के कारण जयपुर, दिल्ली और आगरा जैसी बड़ी मंडियों में भी खूब पसंद की जा रही है.
homevideos
उन्नत खेती से भरतपुर के किसान मालामाल! हाई-क्वालिटी मिर्च की हर जगह डिमांड




