भरतपुर के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल
भरतपुर/ मनीष पुरी: भरतपुर जिले के 18 वर्षीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में एशिया कप के लिए हुआ है. यह उपलब्धि न केवल जिले बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है. चेतन को यह मौका अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मिला.
30 नवंबर को भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने जानकारी दी कि भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप खेलने के लिए शारजाह जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 30 नवंबर को होगा. इस एकदिवसीय (वनडे) टूर्नामेंट में कुल 7 देशों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, जापान, यूएई, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.
भरतपुर में उत्सव का माहौल चेतन के चयन की खबर से भरतपुर जिले में उत्सव का माहौल है. एस.आर. क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर इस उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मिठाइयां बांटी गईं और जोरदार आतिशबाजी की गई. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक और पूर्व प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी ने चेतन को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
खेल जगत ने दी शुभकामनाएं समारोह में जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया और कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, सदस्य बीनू सिंह, राहुल लोहिया, नाहर सिंह, अवदेश खटाना, मंगल सिंह, त्रिलोकीनाथ शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने भी चेतन के चयन पर अपनी खुशी जाहिर की.
इसके अलावा, चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल और कोच देवेंद्र सिंह कालू ने चेतन के चयन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया.
चेतन ने बढ़ाया जिले का मान चेतन के इस चयन ने भरतपुर जिले के खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार किया है. इस सफलता ने न केवल जिले में क्रिकेट के प्रति उत्साह को बढ़ावा दिया है बल्कि अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी बनी है. सभी ने एकजुट होकर चेतन को शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 08:49 IST