Bharatpur’s Karthik Sharma and Chetan Sharma selected in National Cricket Academy Camp – News18 हिंदी

मनीष पुरी/भरतपुर : बीसीसीआई द्वारा 26 अप्रैल से 22 मई 2024 तक नेशनल क्रिकेट अकादमी NCA में भरतपुर के कार्तिक शर्मा और चेतन शर्मा का चयन हुआ है. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने से बात करने पर उन्होंने बताया कि बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे बी.बी.एस लक्ष्मण ने इन दोनों खिलाड़ियों का चयन किया है.
भरतपुर जिले से यह दोनों पहले खिलाड़ी है, जो इस कैम्प में चयन हुए है. राजस्थान की अंडर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए दोनों ही खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उसके आधार पर ही इन का कैम्प में चयन हुआ है. इस कैंप में की गई बेहतरीन परफॉर्मेंस के आधार पर अंडर-19 इंडिया की टीम का भी चयन किया जाएगा यह कैंप भारत के पांच राज्यों में आयोजित किया जा रहा है.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि कार्तिक शर्मा F टीम में और ये टीम स्लैम में कैम्प करेगी जबकि चेतन शर्मा C टीम में और ये पांडिचेरी में कैंप करेंगे दोनों ही खिलाड़ियों पर भारतीय टीम में आने का सुनहरा अवसर है.
इनके चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई एवं हर्ष व्यक्त किया गया तथा दोनों ही खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए आतिशबाजी की और संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया व अजय कुमार शर्मा संयुक्त सचिव भरत तिवारी व अरुण कुमार गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी एवं संघ के सदस्य नाहर सिंह, अवदेश खटाना, वीनू सिंह, मंगल सिंह आदि एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया उपस्थित रहे.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 22:33 IST