भरतपुर की नीतू शर्मा का राष्ट्रीय सीनियर महिला T-20 प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीम में चयन
भरतपुर : भरतपुर जिले की महिला क्रिकेटर नीतू शर्मा का चयन राष्ट्रीय सीनियर महिला T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में किया गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 अक्टूबर से केरल के त्रिवेंद्रम में बीसीसीआई द्वारा किया जा रहा है. नीतू शर्मा भरतपुर जिले की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिनका चयन राजस्थान की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. नीतू शर्मा दाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने लोकल 18 को बताया इतनी बड़ी उपलब्धि भरतपुर जिले के क्रिकेट इतिहास में पहली बार महिला खिलाड़ी का चयन हुआ है. नीतू शर्मा का चयन उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. जिसे उन्होंने हाल ही में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय महिला T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता और चैलेंजर ट्रॉफी में दिखाया पहली बार जिले की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी और इसी प्रतियोगिता में नीतू ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
उनके इस प्रदर्शन ने राजस्थान टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया जिसके चलते उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ राजस्थान की टीम इस प्रतियोगिता के दौरान छह लीग मैच खेलेगी जिनमें उनके प्रतिद्वंदी पंजाब, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, असम और मेघालय की टीमें होंगी जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि नीतू के चयन से जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और यह भरतपुर के क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है. और खेल प्रेमी में खुशी की लहर है.
नीतू शर्मा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल और संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह सहित उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और अन्य पदाधिकारियों ने नीतू को शुभकामनाएं दीं. साथ ही, इस मौके पर संघ के कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं और नीतू की सफलता का जश्न मनाया गया और नीतू के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 21:51 IST