भरतपुर की अंडर-16 क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में सीकर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

भरतपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भरतपुर की टीम ने सीकर की टीम को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि सेमीफाइनल मैच दो दिवसीय मुकाबले के रूप में सीकर और जयपुर के एस.आर. सैनी क्रिकेट मैदान पर खेला गया.
भरतपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. सीकर की टीम पहली पारी में केवल 106 रन पर ऑल आउट हो गई. भरतपुर की ओर से राज वाल्मीकि ने 11 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट और आशीष प्रजापत ने 15 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा कुश सोलंकी और तनिष्क खंडेलवाल ने एक-एक विकेट लिया. भरतपुर की टीम ने अपनी पहली पारी में 178 रन बनाते हुए 72 रन की बढ़त बनाई. ध्रुव ने 62 रन और आशीष प्रजापत ने 28 रन बनाए.
भरतपुर की टीम ने एक विकेट खोकर 9 विकेट हासिल कियासीकर की दूसरी पारी में भी भरतपुर ने सफलता प्राप्त की और सीकर को मात्र 82 रन पर ऑल आउट कर दिया. आशीष प्रजापत ने 15 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि कुश सोलंकी ने 3 विकेट लिए और राज वाल्मीकि व तनिष्क खंडेलवाल ने एक-एक विकेट लिया. सीकर ने भरतपुर की 72 रन की बढ़त को उतारते हुए जीत के लिए मात्र 10 रन का लक्ष्य निर्धारित किया. भरतपुर की टीम ने यह लक्ष्य एक विकेट खोकर 9 विकेट से हासिल किया और फाइनल में प्रवेश किया.
मैन ऑफ द मैच आशीष प्रजापत बने मैच का मैन ऑफ द मैच आशीष प्रजापत को घोषित किया गया, जिन्होंने पूरे मैच में 8 विकेट लिए और 28 रन भी बनाए. भरतपुर की टीम अब फाइनल में अजमेर और धौलपुर की विजेता टीम से खेलेगी. फाइनल मैच तीन दिवसीय 14, 15 और 16 सितंबर को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम पर होगा. सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि भरतपुर की टीम लगातार दूसरी बार राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है, जो कि भरतपुर क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, सचिव शत्रुधन तिवारी, अमित शर्मा, विकास यादव, देवेंद्र सिंह कालू, अमरदीप कुमार, और अकरम ख़ान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए जयपुर में मौजूद थे.
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, मनोज कुमार शर्मा, वीनू सिंह, अवदेश खटाना, वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया, और संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, और पंकज गोयल ने संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 18:36 IST