भेजा फ्राई: विनय पाठक की कॉमेडी ने 60 लाख में 8 करोड़ कमाए.

Last Updated:October 31, 2025, 07:01 IST
एक ऐसी फिल्म जिसने साबित किया था कि हिट की गारंटी वाले हीरो या हीरोइन नहीं, बल्कि फिल्म की कहानी ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है. सागर बल्लारी के डायरेक्शन में इस फिल्म में ना कोई बड़ा हीरो था ना हीरोइन, फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा गई थी.
ख़बरें फटाफट

नई दिल्ली.साल 2007 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसमें ना कोई हैंडसम हंक हीरो था और ना ही कोई कमसिन हसीना नजर आईं. फिर भी फिल्म ने 60 लाख के बजट में 8 करोड़ कमाई की धुंआधार कमाई कर डाली थी. एक कॉमेडियन की बदौलत यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई थी.
बॉलीवुड में ज्यादातर भारी भरकम बजट की फिल्में बनाई जाती है. कई फिल्मों पर तो मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया फिर भी वह फ्लॉप साबित हुई. वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.हालांकि उनका बजट बहुत कम रहा. साल 2007 में आई इस फिल्म में ऐसा ही कुछ देकने को मिला था. मुट्ठीभर बजट में बनी इस फिल्म ने 8 करोड़ रुपए कूट डाले थे.
छा गए थे शाहरुख के को-स्टार
साल 2007 में आई उस फिल्म का नाम है, भेजा फ्राई जिसमें विनय पाठक लीड रोल में नजर आए थे. वही विनय जो रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख के दोस्त की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में विनय ने ऐसा किरदार निभाया था कि सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था.विनय पाठक अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं.इस फिल्म में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया था. फिल्म में उनके अलावा अदिति गोवित्रिकर, सुरेश मेनन, सारिका, रणवीर शौरी, मिलिंद सोमन, रजत कपूर, मिनिषा लांबा जैसे कलाकार नजर आए थे.
60 लाख बजट में कर डाली 8 करोड़ कमाई
चुपके से आई इस फिल्म ने बिना किसी तामझाम के करोड़ों की कमाई की थी. फिल्म में विनय पाठक की कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया था. यह फिल्म साल 1998 में आई Dîner de cons, Le फ्रेंच फिल्म का हिंदी रीमेक थी.फिल्म का बजट सिर्फ 60 लाख रुपए था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपए कूट डाले थे. दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 18 करोड़ रुपए रहा था. साल 2011 में फिल्म का सीक्वल बना, जिसमें विनय पाठक के साथ केके मेनन नजर भी आए.
बता दें कि ‘भेजा फ्राई’ में रणवीर शौरी और विनय पाठक ने अपने किरदार में जान फूंक दी थी. वह असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इनके अलावा फिल्म में रजत कपूर का किरदार भी लोगों का दिल जीत ले गया था.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 07:01 IST
homeentertainment
ना कोई हैंडसम हंक हीरो, ना ही कमसिन हसीना, फिर भी फिल्म ने 60 लाख के बजट में..



