Rajasthan

Bhilwara Bawal Update: जहाजपुर में तनावपूर्ण शांति, तूल पकड़ने लगा केस, आसपास के जिलों में भड़की आक्रोश की आग

राहुल कौशिक.

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिले के जहाजपुर में जलझूलनी के जुलूस पर पथराव का मामला अब तूल पकड़ने लग गया है. इसके आक्रोश की आग जहाजपुर से बाहर निकलकर अब आसपास के इलाकों में भी फैलने लगी है. रविवार को कस्बे में दिनभर धरने, प्रदर्शन और वार्ताओं का दौर चलता रहा. देर रात तक पुलिस प्रशासन पूरे मामले में सुलह के प्रयास करता रहा, लेकिन उसकी पूरी तरह से पार नहीं पड़ी. जहाजपुर में अभी भी तनाव बना हुआ है. प्रशासनिक अमला वहां पड़ाव डाले हुए है. कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

जहाजपुर में जलझूलनी के जुलूस पर हुए पथराव को लेकर अभी तक लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ है. रविवार को भी कस्बे के बाजार बंद रहे. ग्रामीणों और हिंदू संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. लगातार कई घंटों तक विधायक गोपीचंद मीणा और जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत तथा एसपी राजेश कावट के बीच वार्ता के दौर चले. कई संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

कलेक्टर बोले-सभी वाजिब मांगों को पूरा किया जाएगाजिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सभी वाजिब मांगों को पूरा किया जाएगा. ठाकुरजी को सुव्यवस्थित तरीके मंदिर में विराजित कराने के लिए अपील की जा रही है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियो की मांग के अनुसार 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं. कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनी हुई है. एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई.

विधायक गोपीचंद मीणा ने देर रात समाप्त किया धरनाइस बीच दिन में स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा आक्रोशित लोगों और संगठनों तथा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे रहे. धरनास्थल पर दिनभर प्रदर्शनकारी भजन कीर्तन करते रहे. विधायक मीणा ने देर रात मांगें पूरी होने की बात कहते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सभी मांगों को मान लिया है. जिला कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में विधायक गोपीचंद मीणा ने धरना समाप्त करने की घोषणा की.

बूंदी और राजसमंद भी भड़कने लगी विरोध की आगवहीं अब इस आक्रोश की आग जहाजपुर कस्बे की सरहद पार कर गई है. इस मामले को लेकर राजसमंद के देवगढ़ में हिन्दू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. विहिप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जिहादी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की. भीलवाड़ा से सटे बूंदी जिले के नैनवां में भी विहिप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. देव विमान पर पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. बूंदी के ही डाबी में लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा भड़क उठा. हिन्दू संगठनों के आव्हान पर डाबी कस्बा पूर्णतया बंद रहा. बंद समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. अजमेर के विजयनगर में आज बंद का आह्वान किया गया है.

Tags: Bhilwara news, Big news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 07:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj