भीलवाड़ा बना पहलवानों का गढ़, अंडर-20 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में लहराया परचम

Last Updated:April 15, 2025, 11:43 IST
Bhilwara News: कोटा में आयोजित अंडर 20 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के पुरुष व् महिला पहलवानों ने अपनी धाक जमाई साथ ही केसरी नंदन व्यायाम शाला के पहलवानों का बोलबाला रहा है. सबसे ज्यादा स्वर्ण प…और पढ़ें
गोल्ड मेडल के साथ भीलवाड़ा के पहलवान
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले ने खेलों में अपनी विशेष पहचान बनाई है. जिले के खिलाड़ी भीलवाड़ा का नाम देश के लेवल पर रौशन कर रहे हैं. खासकर पहलवानी के क्षेत्र में कर रहें हैं. भीलवाड़ा के पहलवान देश और दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. इस जिले को अगर पहलवानों का गढ़ कहा जाए. यह गलत नहीं होगा. यहां के हर घर में कोई न कोई पहलवान जरूर मिलता है.
भीलवाड़ा का पुराने समय से ही पहलवानों ने बड़े-बड़े स्तर पर नाम रोशन किया है. भीलवाड़ा में एक या दो पहलवान नहीं ऐसे कई पहलवान जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का नाम और सम्मान बढ़ाया है. एक तरह से भीलवाड़ा अब वर्तमान समय में पहलवानों की नर्सरी बनता जा रहा है. जहां पहलवान दांव पेच लगाते हुए दिखाई देते हैं. भीलवाड़ा जिले के रहने वाले पहलवानों ने अपने जिले का प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया है.
अंडर 20 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताहाल ही में अंदर 20 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के पहलवानों ने अपना दम कम दिखाते हुए अपना परचम लहराया है. कोटा में आयोजित अंडर 20 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के पुरुष व् महिला पहलवानों ने अपनी धाक जमाई साथ ही केसरी नंदन व्यायाम शाला के पहलवानों का बोलबाला रहा है. सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीत कर भीलवाड़ा का प्रदेश में मान बढ़ाया हैं.भीलवाड़ा की केसरी नंदन व्यायाम शाला व सुखाड़िया स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि भीलवाड़ा के पहलवानों ने अपनी उच्च क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीतकर भीलवाड़ा का गौरव बढ़ाया है. इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की महिला पहलवान ने सबसे ज्यादा अपने धाक जमाई है.
भीलवाड़ा के पहलवानों ने जीते गोल्ड मेडल अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि 59 किलोग्राम में अंजलि साहू ने स्वर्ण पदक जीता , और 72 किलोग्राम में हितिशा जॉर्ज ने स्वर्ण पदक जीता और माया माली स्वर्ण पदक जीतकर भीलवाड़ा को गौरवान्वित किया है.इसके अलावा 62 किलो ग्राम वजन वर्ग में चंचल माली ने कांस्य पदक हासिल किया है केसरी नंदन व्यायाम शाला के पहलवानों ने ग्रीको रोमन पद्धति में भी अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. इसमें अनिल जाट ने 63 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक हासिल किया है और साथी पहलवान प्रदीप जाट ने 82 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक जीत कर ग्रीको रोमन में अपनी पहचान काबिज की है. केसरी नंदन व्यायाम शाला के ही संदीप प्रजापत ने 57 किलोग्राम में कांस्य पदक हासिल किया है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 11:43 IST
homesports
भीलवाड़ा बना पहलवानों का गढ़, अंडर-20 राज्य स्तरीय कुश्ती में लहरा परचम