भीलवाड़ा बना मिनी बिहार! छठ महापर्व पर उमड़ी भीड़, हर घाट पर गूंजे ‘छठी मइया’ के गीत – हिंदी

Chhath Puja 2025: भीलवाड़ा बना मिनी बिहार! छठ महापर्व पर उमड़ी भीड़
भीलवाड़ा : वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में छठ पूजा का त्यौहार उत्साह के साथ मानाय जाता है. छठ महापर्व को लेकर शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. भीलवाड़ा में रहने वाले पूर्वांचल निवासी छठ पूजा के लिए श्रद्धा भाव के साथ खरीदारी कर रहे हैं पूर्वांचल मूल के लोगों में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह है. महिलाएं सूर्य देव की आराधना के लिए तैयारी में जुटी हैं. नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही अर्घ्य दान का शुभ मुहूर्त आएगा. भीलवाड़ा शहर के मुख्य स्थानों पर पूजा होंगी जिसके लिए भीलवाड़ा में बाजार सज गए हैं. मार्केट में छठ पूजा से जुड़ी सामग्री की बिक्री जोरों पर है. दुकानों पर पूजा सामग्री, टोकरी, सुप, नारियल, गन्ना, फल, मिट्टी के दीये, नए कपड़े और सजावटी वस्तुओं की भरमार लगी हुई है. बाजारों में खरीददारों की भीड़ के चलते पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया है.
homevideos
Chhath Puja 2025: भीलवाड़ा बना मिनी बिहार! छठ महापर्व पर उमड़ी भीड़




