Bhilwara E-Bus | Electric Bus Service | 18 Routes Bus | Eco-Friendly Transport | Public Transport Bhilwara | Timetable and Locations

Last Updated:October 13, 2025, 14:56 IST
Bhilwara E-Bus: भीलवाड़ा में अब 18 इलेक्ट्रॉनिक बसें 18 रूट्स पर दौड़ेंगी. यह नई ई-बस सेवा यात्रियों के लिए सुरक्षित, पर्यावरण-फ्रेंडली और किफायती यात्रा का अवसर लाएगी. लोग अब समय पर और आरामदायक सफर कर पाएंगे. प्रत्येक रूट की लोकेशन और समय-सारणी की जानकारी उपलब्ध है.
भीलवाड़ा – भीलवाड़ा शहर में सार्वजनिक परिवहन को लेकर आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है. जनवरी 2026 तक शहर और ग्रामीण इलाकों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी. नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत 50 ई-बसें शहर को मिल रही हैं. ई-बसों की खासियत यह रहेगी कि इनमें एसी की सुविधा के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रत्येक बस प्रतिदिन 180 से 200 किलोमीटर तक चलेगी. यह सेवा शहर के अंदरूनी हिस्सों से लेकर आस-पास के गांवों तक लोगों को जोड़ेगी. आने वाले दिनों में यह योजना भीलवाड़ा के सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को एक नई दिशा देगी।.<span style=”color: currentcolor;”>बस संचालन के लिए 18 प्रमुख रूट तय कर लिए गए हैं. इन रूटों के चयन में शहर के प्रमुख इलाकों, स्कूल-कॉलेजों, सरकारी दफ्तरों और भीड़भाड़ वाले बाजारों को ध्यान में रखा गया है. इससे यात्रियों को बस सुविधा अधिक सुलभ हो सकेगी.</span>
ई-बस डिपो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस डिपो के लिए नगर विकास न्यास से 16,742 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है. यहां पर बसों की पार्किंग, सर्विसिंग और चार्जिंग की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है. रूडसिको के माध्यम से सिविल कार्य करवाया जा रहा है, ताकि निर्धारित समय सीमा में डिपो तैयार हो सके.
डिपो निर्माण पर करीब 11 करोड़ रुपये की लागत आ रही है. यह डिपो रिंग रोड पर भाजपा कार्यालय के निकट और टंकी के बालाजी के सामने बनाया जा रहा है. यहां पर अत्याधुनिक ई-चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा, जिससे बसों की चार्जिंग निर्बाध रूप से हो सके.
ई-बसें शहर के भीतर और आसपास के ग्रामीण इलाकों तक चलेंगी. शहर के निकटवर्ती कोटड़ी से शहर के नेहरू नगर, खोलपुरा, रीट चौराहा, कोदिया, हाथीभाटा, सातोला खेड़ा, कोदू कोटा, अगरपुरा चौराहा, सुवाणा पंचायत समिति कार्यालय, ईरास चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय, अंहिसा सर्किल, सांगानेरी गेट, मोती बावजी चौराहा, राजीव गांधी ऑडिटोरियम, केशव हॉस्पिटल और टंकी के बालाजी तक इनमें प्रमुख रूट होंगे.
जनवरी 2026 में सेवा शुरू होने के बाद भीलवाड़ा के नागरिकों को न केवल प्रदूषण मुक्त यात्रा का लाभ मिलेगा, बल्कि पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता भी घटेगी. शहर के लिए यह कदम हरित परिवहन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और भीलवाड़ा को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक और मजबूत पहचान दिलाएगा.
First Published :
October 13, 2025, 14:41 IST
homerajasthan
सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक बसे…बदलेगा शहर का रूप