Bhilwara Fire Accident: मोबाइल शॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान.

Last Updated:May 20, 2025, 16:09 IST
Bhilwara Fire Accident: भीलवाड़ा के नागोरी गार्डन में वीके मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी, जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया. दुकान मालिक विजय कुमार जेठानी ने अपनी जान बचाई.X
Bhilwara Fire Accident
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में मोबाइल शॉप में भीषण आग लगी.शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 7-8 लाख का माल जलकर राख.दुकान मालिक ने समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई.
Bhilwara Fire Accident: भीलवाड़ा शहर के नागोरी गार्डन क्षेत्र में एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया. जल्द ही आग ने विकराल रूप ले लिया और पास की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. सौभाग्य से, जब आग लगी तब दुकान मालिक विजय कुमार जेठानी दुकान में ही मौजूद थे और उन्होंने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग की सूचना पाकर पुलिस और नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग की टीम ने काफी मेहनत की और आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोका.
शॉर्ट सर्किट से लगी आगदुकान मालिक विजय कुमार जेठानी ने बताया कि नागोरी गार्डन क्षेत्र में उनकी वीके मोबाइल रिपेयरिंग नाम की एक दुकान है. उन्होंने कहा कि आज रात को जब वह दुकान में काम कर रहे थे, तभी अचानक मीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया और पूरी दुकान में आग लग गई. वह तुरंत दुकान से बाहर निकलकर अपनी जान बचा पाए, लेकिन आग लगने से दुकान में रखा लगभग 7 से 8 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
आग लगते ही दुकान में मौजूद था दुकानदारदुकानदार विजय ने बताया कि मैं दुकान के अंदर मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर रहा था, तभी मीटर में धमाका हुआ. कुछ समझ पाता और दुकान से बाहर निकलता, तब तक आग फैलने लगी और कुछ ही देर में पूरी दुकान जलकर राख हो गई. हमने और आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आग ने अन्य दुकान को भी घेराआग लगने से दुकान में करीब 5 से 7 लाख रुपए के सामान का नुकसान हुआ है. आग की लपटों ने पास की नाकोड़ा और नवकार मोबाइल की दुकानों को भी चपेट में ले लिया. यहां कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है. आग की सूचना मिलने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं.
यह भी पढ़े:
Top NEET Coaching: आपको अपने बच्चों को बनाना है डॉक्टर?, तो पढ़ाई के लिए बेस्ट ये कोचिंग, जानें पूरी डिटेल
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
Fire Accident: शार्ट शर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक