भीलवाड़ा: करवा चौथ पर लगवाना है मेहंदी तो तुरंत पहुंच जाएं यहां, नगर निगम ने किया है अनूठा नवाचार

रवि पायक/ भीलवाड़ा: करवा चौथ का पर्व के इस खास मौके पर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी का विशेष महत्व है. इसी को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा नगर निगम ने एक अभिनव पहल की है, ताकि महिलाओं को मेहंदी बनवाने में कोई कठिनाई न हो. नगर निगम भीलवाड़ा और सेवा भारती के सहयोग से शहर के हृदय स्थल, आजाद चौक में सामूहिक मेहंदी बनाने की व्यवस्था की गई है.
महिलाओं के लिए सामूहिक मेहंदी की सुविधाआजाद चौक प्रांगण में नगर निगम ने बैठने की विशेष व्यवस्था की है, जहां करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में मौजूद हैं. ये महिलाएं आने वाली सुहागिनों को सशुल्क उनकी मनपसंद डिजाइन में मेहंदी लगा रही हैं. इस पहल से न केवल मेहंदी बनाने वाली महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, बल्कि महिलाओं को भी एक ही स्थान पर अपनी पसंदीदा मेहंदी बनवाने में सुविधा हो रही है.
अब नहीं भटकना पड़ेगामेहंदी आर्टिस्ट पिंकी शर्मा ने बताया, “पहले हमें घर-घर जाकर मेहंदी बनानी पड़ती थी, जिससे समय और आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ता था. अब नगर निगम और सेवा भारती की इस व्यवस्था से हम एक ही जगह पर महिलाओं को मेहंदी लगा पा रहे हैं, जिससे यह काम बहुत ही आसान हो गया है. हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी इस तरह की व्यवस्था बनी रहे.
मेहंदी लगवाने वालों को मिल रही सुविधाएंभीलवाड़ा नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने बताया, “करवा चौथ पर हमारी माताओं और बहनों के सोलह श्रृंगार में मेहंदी का महत्वपूर्ण स्थान है. नगर निगम और सेवा भारती ने इस अवसर पर एक मंच उपलब्ध कराया है, ताकि महिलाएं आसानी से मेहंदी बनवा सकें. यहां लगभग 20 से अधिक महिलाएं मेहंदी लगाने का कार्य कर रही हैं, जिससे मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं को अपनी पसंदीदा डिजाइन चुनने का विकल्प मिल रहा है.
यह पहली बार है कि भीलवाड़ा में इस तरह का अनूठा प्रयास किया गया है, जिससे मेहंदी बनाने वाली महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ ही, मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं को भी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 12:32 IST